Pulkit Samrat- Kriti Kharbanda Wedding: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने कुछ ही समय पहले सगाई की थी। जिसके बाद कपल की शादी की खबर सामने आई है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए है, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
इस महीने करेंगे पुलकित-कृति शादी
आपको बता दें कि वैलेंटाइन डे के खास अवसर पर कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खबर अपने फैंस के साथ शेयर की थी। इस पोस्ट में कपल ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया है। इस पोस्ट को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा ‘लेट्स मार्च टुगेदर हैंड इन हैंड।’ जिसका मतलब है की कपल शादी करने वाले हैं और एक नई जर्नी स्टार्ट करेंगे।
कपल ने शेयर की रोमांटिक पोस्ट
कृति के बाद अब पुलकित ने शादी की खबर शेयर की है। बता दें कि कृति ने पहले शादी की खबर शेयर की थी, अब एक्टर ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में पुलकित ने कैप्शन भी दिया है जिसमें उन्होंने लिखा ‘आई डू, आई डू, आई लव यू..।’ दोनों की ही पोस्ट देखने के बाद ये सोचा जा सकता है कि दोनों शादी करने जा रहे हैं।
इस तरह हुआ था दोनों को प्यार
कपल की लव स्टोरी फिल्म ‘पागलपंती’ से शुरू हुई थी, ऐसा बताया है कि दोनों इस टाइम ही पहली बात मिले थे। दोनों ने इस समय से ही एक दूसरे को डेट किया, फिल्म को प्रमोट करते समय दोनों ने अपने रिलेशन को भी कन्फर्म किया था। साथ ही दोनों के काम की बात करें तो पुलकित ने आखिरी बार ‘फुकरे 3’ में काम किया था। एक्ट्रेस की काम की बात करें तो ये जल्द ही फिल्म ‘रिस्की रोमियो’ में नजर आने वाली है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें