Pune Bus Rape Case: पुणे रेप केस का आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया है। बता दें कि पुणे पुलिस ने आधी रात को उसे शिरूर से गिरफ्तार किया है। आरोपी तीन दिन से फरार था और उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 13 टीमें बनाई थीं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर 1 लाख रुपये का इनाम भी रखा था।
Pune bus rape case | The accused, Dattatray Ramdas Gade, has been detained by a team of Pune Crime Branch from a village in Shirur Tehsil of Pune district: Pune City Police
— ANI (@ANI) February 28, 2025
आरोपी ने कैसे दिया घटना को अंजाम?
25 फरवरी को पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर एक 26 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार की घटना हुई थी। आरोपी ने महिला को बहला-फुसलाकर खाली बस में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। घटना (Pune Bus Rape Case) के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें स्निफर डॉग्स और ड्रोन्स का भी इस्तेमाल किया गया।
दत्तात्रेय का आपराधिक रिकॉर्ड
Pune Bus Rape Case का आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे पुणे के गुनाट गांव का रहने वाला है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी काफी खराब है। पुणे और अहिल्यानगर जिले में उस पर लूट-डकैती और चेन स्नेचिंग के केस दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी 2019 से जमानत पर बाहर था और इस दौरान उसने यह घिनौना अपराध किया।
आरोपी दरिंदे को कैसे पकड़ा गया?
बता दें कि कुकर्मी दत्तात्रेय रामदास को पकड़ने के लिए पुलिस ने 13 टीमें बनाई थीं। 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने गांवों और गन्ने के खेतों में तलाशी अभियान चलाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी एक फार्महाउस में छिपा हुआ था। जब वह खाना लेने के लिए बाहर निकला, तो लोगों ने उसे पहचान लिया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद आधी रात को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता ने क्या बताया?
पीड़िता ने बताया कि वह 25 फरवरी की सुबह करीब 5:45 बजे सतारा के फलटन जाने के लिए पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर बस का इंतजार कर रही थी। तभी आरोपी ने उसे ‘दीदी’ कहकर बुलाया और कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आएगी। इसके बाद वह उसे पार्किंग लॉट में खड़ी खाली एसी बस में ले गया। बस के अंदर की लाइटें बंद थीं, जिसके कारण महिला अंदर जाने से झिझक रही थी। आरोपी ने उसे भरोसे में लेकर बस में चढ़ा दिया और फिर दरवाजा बंद कर उसके साथ बलात्कार किया।
महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई
घटना (Pune Bus Rape Case) के बाद पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और आरोपी को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की थी। आखिरकार, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें:
7 दिन में सरेंडर या कार्रवाई! मणिपुर में राज्यपाल की चेतावनी के बाद मैतेई ग्रुप ने डाले हथियार
हाईकोर्ट ने घटाया 80% टोल टैक्स, कहा सड़क ही खराब है, तो फिर टोल देने का कोई मतलब नहीं