Kisan Andolan: दिल्ली कूच के दौरान 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान शुभकरण सिंह की गोली लगना से मौत हो गई थी। मृतक के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरियाणा के गृहमंत्री और एसपी के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग हो रही है। जिसको लेकर शनिवार को कांग्रेस ने एसएसपी दफ्तर के बाहर धरना दिया था।
अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की घोषणा
पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने घोषणा करते हुए कहा यदि पंजाब सरकार ने जल्द केस दर्ज न किया, तो कांग्रेस विधानसभा में शुभकरण (Kisan Andolan) का मुद्दा उठाएगी। जिसके बाद में बजट सत्र को ठप किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री और डीजीपी पंजाब सहित एसएसपी दफ्तरों का घेराव किया जाएगा।
यह भी पढ़े: पीएम मोदी गुजरात से 52,250 करोड़ की देंगे सौगात, देश के सबसे बड़े केबल ब्रिज का करेंगे उद्घाटन
एसएसपी के नाम डीएसपी को ज्ञापन
इस दौरान वड़िंग ने केस दर्ज करने की मांग को लेकर एसएसपी के नाम डीएसपी मनोज गौरसी को ज्ञापन सौंपा। वड़िंग ने कहा कि भगवंत मान ने पहले दिन ही घोषणा की थी, कि शुभकरण (Kisan Andolan) की मौत के जिम्मेदारों पर केस दर्ज करके सजा दी जाएगी। अब सरकार ने तर्क दिया कि जहां किसान की मौत हुई। वह क्षेत्र हरियाणा के तहत है।
गोली लगने से शुभकरण की मौत
इससे साफ है पंजाब की मान सरकार केंद्र के आगे घुटने टेक चुकी है। खनौरी बॉर्डर पर किसानों पर हरियाणा पुलिस ने फायरिंग की थी। इस फायरिंग में मालखाने में रखे अवैध असलहे का उपयोग हुआ। जिसमें युवा किसान शुभकरण की मौत हो गई थी। किसान हितैषी कहने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ चुप्पी धारण किए हुए हैं।
यह भी पढ़े: बीजेपी फरवरी के आखिरी दिन 100 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की कर सकती है घोषणा
OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें।