Punjab Police and robbery gang encounters

पंजाब: मोहाली में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर पंजाब पुलिस (punjab police) ने लोगों को लूटने वाले एक गिरोह के सरगना को मुठभेड़ में धरदबोचा है। लैहरी के पास झरमल नदी के पुराने पुल पर हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक आरोपी फरार हो गया। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल बदमाशा को चंडीगढ़ के सेक्टर-32 में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

डेराबस्सी के दंदराला का रहने वाला पकड़ा गया आरोपी

बता दें कि घायल लुटेरे की पहचान सतप्रीत सिंह उर्फ सत्ती के रुप में हुई है। सत्ती डेराबस्सी के दंदराला का रहने वाला है। वह लुटेरा गिरोह का सरगान भी है।

डीजीपी गौरव ने क्या बताया?

मुठभेड़ के बारे में डीजीपी गौरव ने बताया कि शुरुआती जांच में हमे पता चला कि गिरफ्तार आरोपी सत्ती ने तीन अन्य साथियों के साथ बीते 3 नवंबर और 10 नवंबर को हाईवे पर रात में लूट की घटना को अंजाम दिया था। दोनों वारदातों में आरोपियों ने बंदूक की नोक पर हाईवे पर आने-जाने वाली गाड़ियों को लूटा था। सत्ती के ऊपर लूट के कई मामलों को अंजाम देने का केस दर्ज है।

Punjab Police and robbery gang encounters

डीजीपी गौरव ने आगे बताया कि लगातार हो रही लूट की वारदात को बंद करने के लिए हमने एक टीम बनाई। इस टीम में एसपी (देहाती) मनप्रीत सिंह, डीएसपी डेराबस्सी विक्रमजीत सिंह बराड़, लालड़ू थानाध्यक्ष आकाशदीप शर्मा व लैहली चैकी इंचार्ज अजय शर्मा शामिल थे। टीम का नेतृत्व विक्रमजीत सिंह बराड़ कर रहे थे।

एक आरोपी पकड़ा गया दूसरा भागने में रहा कामयाब

हमे सचूना मिली थी कि रविवार को आरोपी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिसके बाद हमारी टीम ने झरमल नदी के पास घात लगाकर मोटरासइकिल पर लालड़ू से डेराबस्सी की ओर जा रहे सतप्रीत उर्फ सत्ती और उसके साथी को घेर लिया और सरेंडर करने को कहा। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें सतप्रीत की दाई टांग में दो गोलियां लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उसका एक साथी जंगल की तरफ फरारा हो गया।

पकड़े गए आरोपी का अस्पताल में चल रहा है इलाज

पुलिस ने घायल सतप्रीत को इलाज के लिए डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन डाक्टरों ने उसे चंडीगढ़ के सेक्टर 32 के अस्पताल में रेफर कर दिया। लालड़ू पुलिस ने मामले के संबंध में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंः बेलडांगा में पत्थरबाजी, पुलिस लाठीचार्ज, शांति बनाए रखने के लिए आदेश जारी