‘पुष्पा 2’ का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसे इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में माना जाने लगा है। अपनी रिलीज के साथ ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इसी फेहरिस्त में इस फिल्म के नाम एक नया रिकॉर्ड जुड़ा है। हिंदी बेल्ट में सबसे जल्दी इस फिल्म ने 600 करोड़ रुपए का नेट आंकड़ा पार कर लिया है। इस मामले में पुष्पा ने प्रभास की ‘बाहुबली’ को भी पीछे छोड़ दिया है।
‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर में 1508 करोड़ की कमाई की
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने वीरवार शाम को दुनियाभर में 1508 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ, ‘पुष्पा 2’ रिलीज के 15 दिन में इस आंकड़े को सबसे जल्दी टच करने वाली पहली भारतीय हिंदी फिल्म बन गई है।
बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’ ने रचा इतिहास
पुष्पा 2 के ऑफिशियल हैंडल के अनुसार- ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने दुनियाभर में 1508 करोड़ की कमाई कर ली है। इस आंकड़े को सबसे जल्दी टच करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। एक्स हैंडल में कहा गया है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने इतिहास रच दिया है।
1000 करोड़ का आंकड़ा करेगी पार!
जानकारों का मानना है कि फिल्म जिस तरह से तेजी से आगे बढ़ रही है, उसे देखकर लग रहा है कि यह जल्द ही 1000 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन पार कर लेगी। ‘पुष्पा 2’ में रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस हैं। वहीं फहाद फासिल, भंवर सिंह शेखावत के रोल में थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि मेकर्स के बीच इसके तीसरे पार्ट को लेकर बातचीत चल रही है। इसका नाम ‘पुष्पा 3: द रैंपेज’ होगा। बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इसी महीने 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ेंः