Pushpa 2 Online Leaked : अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म आज दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का कल रात (बुधवार) देश के कुछ हिस्सों में पेड-प्रीव्यू शो था, लेकिन गुरुवार को इसे पूरी दुनिया में रिलीज किया जाएगा। प्रीमियर से पहले, अल्लू अर्जुन के प्रशंसक इस फिल्म की रिलीज का जश्न मनाने के लिए विजयवाड़ा के सैलजा थिएटर के बाहर एकत्र हुए।
ऑनलाइन हुई लीक
पुष्पा 2: द रूल धमाकेदार ओपनिंग हुई है। यह साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है। लेकिन आपको बता दें, फिल्म की रिलीज के चंद घंटों बाद ही पाइरेट गैंग एक्टिव हो गई और फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। जिसके बाद से से हड़कंप मच गया, लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी की इस फिल्म पर पाइरेसी का कितना असर पड़ेगा।
पाइरेसी के जाल में पुष्पा 2
पुष्पा 2 का फैंस बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म कई साइट्स पर मौजूद है। इतना ही नहीं इस फिल्म को कई भाषाओं और अलग अलग क्वालिटी में डाउनलोड किया जा सकता है। जहाँ एक तरफ फिल्म के टिकट इतने महंगे हैं, वहीं दूसरी ओर फ्री में वेबसाइट्स पर अवेलेबल होना, फिल्म को नुकसान पहुंचा सकता है। इतना ही नहीं फिल्म को सोशल मीडिया पर भी काफी शेयर किया जा रहा है। इस सब के बाद फिल्म की टीम अब हरकत में आ गई है टीम ने भी एक्शन लिया है और सोशल मीडिया पर से उन तमाम वीडियोज को कॉपीराइट के तहत हटवाया जा रहा है।
हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है, कि पुष्पा 2 को इस पाइरेसी से कोई खास नुकसान नहीं पहुंचेगा। क्योकि फिल्म रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में तगड़ी कमाई कर चुकी है। इसके अलावा फैंस में स्टार्स और पुष्पा फ्रेंचायजी को लेकर इतना क्रेज़ है कि लोग सिनेमाघरों में ही यह फिल्म देखना पसंद करेंगे। 500 करोड़ के बजट में बनी पुष्पा 2 इंडिया की महंगी फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है। अब देखने हैं बिजनेस के मामले में यह फिल्म कितना नाम कमा पाती हैं।
पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन को मिला नेशनल अवार्ड
सुकुमार द्वारा निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया द्वारा निर्मित, फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल पुष्पा राज, श्रीवल्ली और भंवर सिंह शेकावत के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराते नजर आएंगे। फिल्म के मुख्य कलाकार अल्लू अर्जुन को पहले भाग में उनके प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला।
ये भी पढ़ें : Pushpa 2 Advance Ticket Booking :पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग ने रचा इतिहास, रिलीज से पहले बिकी 20 लाख टिकटें