Pushpa 2 The Rule Song Promo

Pushpa 2 The Rule Song Promo: फिल्म रिलीज़ से पहले सामने आया फर्स्ट सॉन्ग का प्रोमो, देख फैंस हुए एक्साइटेड

Pushpa 2 The Rule Song Promo: अब जल्द ही लोगों के दिलों पर राज करने ‘पुष्पा 2: द रूल’ फिल्म सामने आएगी, इसमें अभी कुछ महीने बाकी है। परन्तु इससे पहले फिल्म से जुडी कई जानकरी सामने आ चुकी है। जैसे सबसे पहले फिल्म का पोस्टर सामने आया था अब फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की अदाएं देखने को मिली। अब कुछ दिन बाद फिल्म का पहला गाना भी रिलीज़ होने वाला है जिसका प्रोमो सामने आ गया है।

रिलीज हुआ ‘पुष्पा पुष्पा’ सॉन्ग का प्रोमो

फिल्म के पहले गाने का नाम ‘पुष्पा पुष्पा’ है इसके बाद अब फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए है, फिल्म के रिलीज़ का सभी इंतज़ार कर रहे हैं। मेकर्स ने अब टीज़र के बाद पहले गाने का प्रोमो भी आउट कर दिता है। इस सॉन्ग में एक्टर अल्लू अर्जुन का किरदार जबरदस्त दिखने वाला है। इस गाने का प्रोमो शेयर कर सोशल मीडिया पर मेकर्स ने लिखा ‘ पुष्पा 2 फर्स्ट सिंगल ‘पुष्पा पुष्पा’1 मई को 11:07 बजे रिलीज होगा।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

15 अगस्त को रिलीज़ होगी फिल्म

अल्लू अर्जुन के जन्मदिन 8 अप्रैल को ‘पुष्पा 2: द रूल’ का टीज़र सामने आया था, अल्लू अर्जुन के कमाल के लुक ने लोगों को दीवाना बना दिया। अब मेकर्स फिल्म से जुडी सभी जानकारी को समाने ला रहे हैं। फैंस भी फिल्म से जुड़े सभी अपडेट का इंतज़ार करते हैं। फर्स्ट सॉन्ग का प्रोमो आने पर फैंस बस रिलीज़ का इंतज़ार रहे हैं। बता दें कि फिल्म पुष्पा 2 द रूल 15 अगस्त, 2024 रिलीज़ होने वाली है। इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना अहम किरदार निभाने वाले हैं।

यह भी पढ़े: Sachin Tendulkar 51th Birthday: बेहद यादगार है सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड, चलिए आज इनके जन्मदिन पर जाने इसकी जर्नी

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें