Pushpa 2 Trailer Launch

Pushpa 2 Trailer Launch : Pushpa 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, फैंस पर बरसे पुलिस के डंडे

Pushpa 2 Trailer Launch: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की जबरदस्त सफलता के बाद से ही उनके फैंस को पुष्पा 2 का बेसब्री से इन्तजार था। फैंस के काफी लंबे इन्तजार के बाद आखिरकार फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को दर्शको का ज़बरदस्त प्यार मिल रहा है। जिसको देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की यह फील बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा कमाल दिखने वाली है। ट्रेलर के लांच को लेकर काफी तैयारियां की गई थीं और फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन ने पटना में जाकर जाकर ट्रेलर लॉन्च किया, लेकिन इस बीच भीड़ इतनी बेकाबू हो गई की पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

लॉच इवेंट में मची भगदड़

रविवार को पटना में ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के मौके पर अल्लू अर्जुन की एक झलका पाने के लिए उनके फैंस काफी बेकूबू हो गए थे। जिसके चालते इवेंट के दौरान भगदड़ जैसे हालात बन गए थे। एक तरफ फैंस ने इवेंट की टिकटें खरीदने के लिए अफरा-तफरी मचा दी थी। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस भी भगदड़ जैसी स्थिति को टालने की कोशिश की। पुष्पा 2 के ट्रेलर इवेंट के लिए टिकट खरीदने के लिए भारी संख्या में लोग आ गए और फिर हालत पर काबू पाना पुलिस के लिए काफी मुश्किल सा हो गया। सोशल मीडिया पर इस इवेंट का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें फैंस पास पकड़ने के लिए दौड़ते हुए और एक-दूसरे को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं। सारे फैंस अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने को बेताब थे।

फिल्म में दिखेगा दमदार एक्शन

‘पुष्पा 2: द रूल’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है और इसमें अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पा राज बनाकर दर्शको का दिल जीतेंगे। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा जगदीश प्रताप बंदारी, जगपति बाबू, प्रकाश राज, अनसूया भारद्वाज, राव रमेश आदि सपोर्टिंग रोल्स नजर आएंगे।

पुष्पा 2: द रूल साल की सबसे बड़ी फिल्मो में से एक है। इस फिल्म को लेकर काफी कयास लगाए जा रहें हैं। यह फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और भोजपुरी भाषाओं में रिलीज की जाएगी। पुष्पा 2: द रूल के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस मिला है। अब देखना होगा की यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर इतिहास रचने में सफल हो पाती है या नहीं।

5 दिसंबर को होगी रिलीज

पुष्पा- २ 5 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर को मिले रिस्पांस को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित होगी। फैंस भी इस फिल्म का काफी लंबे समय से इन्तजार कर रहे थे, अब जाके आखिरकार उनका इंतज़ार खत्म व और फिल्म रिलीज के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें : tiktoker imsha rehman viral video leaked : क्या है इम्शा रहमान के प्राइवेट वीडियो लीक होने की सच्चाई ? जाने पूरा मामला