Radhika Apte: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे पिछले साल मां बनी थी। राधिका ने पिछले दिसंबर में अपनी बेटी को जन्म दिया था। हाल ही में राधिका एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची। राधिका ने बाफ्टा से एक फोटो शेयर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस बाफ्ता अवॉर्ड्स के दौरान अपनी बेटी के लिए ब्रेस्ट मिल्क पंप करते नजर आई थी।
बाथरूम में ब्रेस्टमिल्क किया पंप
राधिका आप्टे पिछले साल 2024 में मां बनीं थी। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी की जर्नी भी शेयर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा’ अब मेरी BAFTA की रियलिटी देखिए, मैं नताशा को शुक्रिया कहूंगी, जिनके कारण मैं यहां आ सकी। उन्होंने मेरे ब्रेस्ट पंपिंग टाइमिग के हिसाब से कार्यक्रम शेड्यूल किया। राधिका आप्टे ने आगे लिखा, ‘नई मां बनना और काम करना मुश्किल है। इस लेवल की केयर और सेंस्टिविटी हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम है तारीफ के काबिल है। राधिका आप्टे इस पोस्ट में शैम्पन ग्लास में मिल्क पंप करते हुए दिखाई दी।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग
एक्ट्रेस की ये पोस्ट देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी ट्रोलिंग शुरू कर दी। कई यूजर्स ने एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट करते हुए कहा की आप यह गलत मैसज दे रहे हैं। एक नेटिजेन एक्ट्रेस की इस फोटो पर लिखते हैं, ‘बच्चे को नशा हो जाएगा मैम’।आपको अपनी फोटो में शैंपेन की ग्लास दिखाने की कोई जरूरत नहीं थी। हम महिलाओं की फ्री विल को शराब के साथ जोड़ रहे हैं।
राधिका आप्टे फिल्मी करियर
राधिका ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से से की थी। हालंकि फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था। राधिका आप्टे फिल्मों के अलावा थिएटर भी करती थीं, उनके थिएटर के दौरान एक्टर राहुल बोस ने अनीता ओबेराय के प्ले बॉम्बे ब्लैक में देखा। राधिका आप्टे अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘पैडमैन’में भी नज़र आयी है, जिसमे उनकी एक्टिंग की काफी सराहना हुई। राधिका ने अब तक कई मराठी नाटकों शार्ट फिल्मों में काम किया है। आप्टे अनुराग कश्यप और सुजॉय घोष की शार्ट फिल्म्स में बतौर लीड एक्ट्रेस भी नज़र आ चुकीं हैं।