Radhika Merchant’s Viral Video : राधिका मर्चेंट और अनत अंबानी अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कभी इनकी शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होतें हैं, तो कभी इनके हॉलीडेज के पिक्चर और वीडियो। हाल ही में अनंत और राधिका दुबई में छुट्टी मना रहें हैं। ऐसे में हाल ही में इस कपल का एक और वीडियो सामने आया है, जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये दोनों दुबई में एक आइसक्रीम की दुकान पर टर्किश आइसक्रीम का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे हैं।
आइसक्रीम शॉप पर राधिका ने की मस्ती
इस वीडियो में राधिका टर्किश आइसक्रीम लेने के लिए दुकानदार के साथ गेम खेलती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है, राधिका मर्चेंट के साथ भी दुकानदार वही मजेदार खेल खेलता है। इस दौरान वहां मौजूद कोई व्यक्ति इस मोमेंट का वीडियो बनाने लगता है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट होने के बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। राधिका दुनकानदार से करीब 50 सेकंड तक आइसक्रीम लेने की जद्दोजहद करती रहती हैं। अनंत अंबानी भी पास में खड़े ये सब देखकर खुद की स्माइल कंट्रोल नहीं कर पाए और ये सब देखकर हसने लगते हैं। 54 सेकंड की इस क्लिप में पचास सेकंड तक राधिका आइसक्रीम लेने की कोशिश करती रहती है। लेकिन आखिर में दुकानदार खुद उन्हें आइसक्रीम दे देता है। इस मजेदार घटना का अनंत और राधिका भी पूरा मजा उठाते है।
फैंस ने जमकर किए कमेंट
इंटरनेट पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा हैं। जहाँ एक और यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, वही फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहें हैं। इस मजेदार वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, इसे काफी क्यूट बताया। वहीं कुछ ने आइसक्रीम वेंडर की सराहना करते हुए कहा कि राधिका को इस मनोरंजक पल के लिए वेंडर को कुछ इनाम देना चाहिए। ज्यादातर यूजर्स जहां अनंत और राधिका के लिए खुशी जता रहे है। इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने तो यहां तक लिख दिया, कि भाई वो अंबानी फैमिली की बहु है, उन्हें परेशान मत करो। वरना दुकान के साथ-साथ आपको भी खरीद सकते है वो। दूसरे ने कहा कि अनंत और राधिका को बधाई। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अनंत और राधिका साथ में बेहद क्यूट लगते है।
ये भी पढ़ें : Imsha Rehman Private Video Leak : क्या है इम्शा रहमान रहमान के प्राइवेट वीडियो लीक होने की सच्चाई ? जाने पूरा मामला