‘आज जम्मू-कश्मीर में एक राजा है, और वो राजा है एलजी’…राहुल गांधी का BJP पर हमला

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधाी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। जम्मू-कश्मीर के रामबन में राहुल गांधी ने बुधवार को एक रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा छीना गया। यहां के लोगों के अधिकार छीने गए। बीजेपी और आरएसएस वाले पूरे देश में नफरत फैला रहे हैं।

 ‘बीजेपी का काम नफरत फैलाना है’

राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पहल हमला करते हुए कहा, ‘यह लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है। एक तरफ नफरत, हिंसा, डर है। दूसरी तरफ प्यार और सम्मान। हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा की, जिसमें हमने नारा दिया – ‘हमें नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलनी है।’ बीजेपी का काम नफरत फैलाना है, हमारा काम प्यार फैलाना है। वे तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं।’

‘सरकारी रिक्तियां भरेंगे और आयु सीमा को 40 वर्ष तक बढ़ाएंगे’

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘यहां कांग्रेस पार्टी के गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, यह होने वाला है। हमारा पहला काम सभी सरकारी रिक्तियों को भरना होगा। हम आयु सीमा को 40 साल तक बढ़ाएंगे। हम दैनिक वेतनभोगियों को नियमित करेंगे। उन्हें स्थायी बनाएंगे और उनकी आय बढ़ाएंगे।’

राहुल ने आगे कहा, ‘हमारा लक्ष्य जम्मू-कश्मीर की सरकार को सभी को साथ लेकर चलाना होगा। हर किसी का सम्मान होना चाहिए। हमें सबको साथ लेकर चलना चाहिए। यह इतनी खूबसूरत जगह है, चुनाव के बाद मुझे यहां आना पड़ेगा। आपने मेरे लिए यहां 45 मिनट का कार्यक्रम बनाया है, आपने मेरे साथ धोखा किया है। कम से कम 2-3 दिन का कार्यक्रम बनाना चाहिए था। मुझे ऐसी जगह नहीं देखने को मिलती। इतने प्यारे लोग नहीं देखने को मिलते। कम से कम मुझे यहां 2-3 दिन के लिए लाओ और घुमाओ।’

राहुल का मनोज सिन्हा पर हमला

राहुल ने जम्मू में अपने संबोधन के दौरान एलजी मनोज सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकारें बनाई। हमने देश को एक संविधान दिया। आज जम्मू-कश्मीर में एक राजा है। उसका नाम एलजी है, लेकिन वह राजा की तरह काम कर रहा है।’

ये भी पढ़ेंः ‘बारिश में कंगना का मेकअप उतर जाता’…हिमाचल के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का विवादित बयान

‘हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाना’

रामबन में आयोजित मेगा रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमरा पहला कदम जम्मू और कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देना होगा। हम चाहते थे कि यह चुनाव से पहले हो जाए। हम चाहते थे कि जम्मू और कश्मीर को चुनाव से पहले राज्य का दर्जा मिले, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं चाहती थी।