अडाणी पर राहुला गांधी का तीखा हमला, कहा- ‘2000 करोड़ का स्कैम करने वाला तुरंत अरेस्ट हो’

उद्योगपति गौतम अडाणी (adani today news) पर निवेशकों से धोखाधड़ी करने का आरोप लगा। इस मामले में बुधवार को न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में सुनवाई के दौरान अडाणी (adani port share price) समेत कुल 8 लोगों पर भारत में सोलर एनर्जी से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट लेने के लिए 265 मिलियन डॉलर रिश्वत देने के आरोप लगाए गए हैं। अब इस मामले में कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष राहुल गांधी (rahul gandh9) ने गौतम अडाणी पर हमला बोला है। साथ ही उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।

पीएम मोदी अडाणी को बचा रहे हैं

राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अडाणी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य हो रहा है कि वह इस देश में एक स्वतंत्र व्यक्ति की तरह कैसे घूम रहे हैं। 10-15 करोड़ के घोटालों के लिए मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया जाता है। लेकिन 2000 करोड़ रुपए का घोटाला करने वाले, जिसने हो सकता है और भी किए हों, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा। वे बेखौफ होकर घूम रहे हैं। राहुल ने कहा कि हमने बार-बार इस बारे में दोहराया है और पुष्टि भी कि है। पीएम मोदी अडाणी को बचा रहे हैं और उनके साथ भ्रष्टाचार में शामिल हैं।

‘इंडिया में मोदी जी और अडाणी जी एक हैं तो सेफ हैं’

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नारा दिया था कि ‘एक हैं तो सेफ हैं।’ इंडिया में मोदी जी और अडाणी जी एक हैं तो सेफ हैं। भारत में अडाणी का कोई कुछ नहीं कर सकता। एक राज्य के मुख्यमंत्री को 10-15 करोड़ के आरोप लगाकर जेल भेज दिया जाता है लेकिन अडाणी 2 हजार करोड़ का स्कैम कर देता है, उसे बचाया जाता है। इसकी वजह ये है कि पीएम उन्हें प्रोटेक्ट करते हैं। पीएम मोदी अडाणी को बचा रहें क्योंकि वह खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

गौतम अडाणी की हो गिरफ्तारी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि अमेरिका में अडाणी ने क्राइम किया है। उनके ऊपर 2 हजार रुपए के स्कैम का आरोप है। लेकिन भारत में अडाणी का कोई कुछ नहीं कर सकता है। ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। माधुरी बुच को हटाया जाना चाहिए। साथ ही उनकी जांच होनी चाहिए।

अडाणी पर क्या है आरोप?

यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस के मुताबिक, अडाणी (gautam adani news) ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट लेने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (भारती रुपए में लगभग 2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की प्लालिंग कर रहे थे। अडाणी पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने रिश्वत की रकम इकठ्ठा करने के लिए अमेरिकी, विदेशी निवेशकों और बैंकों से झूठ बोला।

sagar adani

किन लोगों पर लगे हैं आरोप

धोखाधड़ी और रिश्वत को लेकर लगाए गए आरोप में अडाणी के अलावा 7 अन्य लोग के नाम भी शामिल हैं। जिसमें सागर अडाणी (sagar adani) , विनीत एस जैन, रंजीत गुप्ता, साइरिल कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा और रूपेश अग्रवाल हैं। सागर और विनीत अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के अधिकारी हैं। बता दें कि सागर गौतम अडाणी के भतीजे हैं।

ये भी पढ़ें: