RAHUL KASWAN RAJASTHAN

RAHUL KASWAN RAJASTHAN: चूरू से बीजेपी सांसद राहुल कस्वां टिकट कटने से नाराज, कांग्रेस में शामिल…

RAHUL KASWAN RAJASTHAN: चुरू। राजस्थान के चुरू से सांसद राहुल कस्वां ने बीजेपी से टिकट नहीं मिलने  पर बगावती तेवर दिखाए हैं। खबर है कि वह आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि बीजेपी ने राहुल (RAHUL KASWAN RAJASTHAN) कस्वां का टिकट काट दिया था, जिसके बाद से राहुल नाराज थे। अब राजस्थान की राजनीति में भाजपा के लिए बगावत के सुर सुनाई देने लगे हैं। साथ ही काँग्रेस के लिए कहीं कहीं से अच्छी खबर भी सुनाई दे सकती है।

काँग्रेस के हाथ का साथ देंगे राहुल

भाजपा से दूरी बनाने के बाद राहुल कस्वां ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है और चूरू से चुनाव लड़ने (RAHUL KASWAN RAJASTHAN) के स्पष्ट संकेत दिये हैं। दरअसल, आज दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में काँग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुई। इस बैठक में राहुल कस्वां को कांग्रेस में शामिल कर लिया गया है। कांग्रेस भी आज शाम तक अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर सकती है। काँग्रेस में शामिल होने के बाद काँग्रेस की नई लिस्ट में राहुल का नाम हो सकता है।

बीजेपी से क्यों नाराज थे राहुल कस्वां?

दरअसल, राहुल कस्वां चूरू से लोकसभा सांसद हैं और 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव (RAHUL KASWAN RAJASTHAN) बीजेपी से जीत चुके हैं। लेकिन इस बार बीजेपी ने राहुल कस्वां का टिकट काट दिया और पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझरिया को चूरू से टिकट दे दिया। इसके बाद से ही राहुल कस्वां बीजेपी से नाराज हैं। इसी नाराजगी के चलते कई बार तीखे बयान भी देखने को मिले थे जिसमें अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा आलाकमान को घेरने का काम राहुल कस्वां ने किया।

हाल ही में किया था शक्ति प्रदर्शन 

हाल ही में राहुल कस्वां ने चूरू के सादुलपुर में शक्ति प्रदर्शन भी किया था। इस बीच उनके समर्थन (RAHUL KASWAN RAJASTHAN) में बड़ी संख्या में लोग जुट गये। इस दौरान राहुल ने कहा कि चूरू लोकसभा का भविष्य कोई एक व्यक्ति तय नहीं करेगा। अपने शक्ति प्रदर्शन की तस्वीर शेयर करने के बाद राहुल ने इसे ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और लिखा, “इस अपार प्यार और आशीर्वाद के लिए मेरे लोकसभा परिवार को धन्यवाद।” आपका समर्थन, आपका विश्वास और आपका आशीर्वाद मेरी ताकत है, इसे सदैव बनाए रखें। यह मेरा वादा है कि मैं इस लोकसभा परिवार की प्रगति और बेहतर भविष्य के लिए संघर्ष करता रहूंगा।” उन्होंने गुस्से में कहा कि चूरू लोकसभा का भविष्य कोई एक व्यक्ति तय नहीं करेगा। इसका भविष्य यहां की जनता तय करेगी।

यह भी पढ़े: ELECTORAL BONDS: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, एसबीआई की याचिका खारिज, 12 मार्च तक डेटा देने को कहा…