loader

Railway Apprentice 2024: रेलवे में 1113 अप्रेंटिस पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Railway Apprentice 2024

Railway Apprentice 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के​ लिए एक अच्छी खबर (Railway Apprentice 2024) सामने आई है। हाल ही में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के 1113 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर apprenticeshipindia.org पर जाकर 01 मई 2024 तक आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है।

पदों का विवरण

अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 02 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 1113 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

DRM Office, Raipur Division: 844 Posts

Wagon Repair Shop, Raipur: 269 posts

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों के लिए विभाग द्वारा शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ 10+2 शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रासंगिक ट्रेड में आई.टी.आई. पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं । इसके साथ इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष रखी गई है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छुट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क

1113 रिक्त अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन के अनुसार योग्य उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। विभाग द्वारा मेरिट लिस्ट आईटीआई सर्टिफिकेट के नंबर और 10वीं परीक्षा के मार्क्स के आधार पर तैयार किया जाएगा। विभाग द्वारा चयनित उम्मीदवारों से दस्तावेज सत्यापन के समय चिकित्सा प्रमाणपत्र भी मांगा जा सकता हैं। सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क रखा गया है।

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाए। इसके बाद आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करे। इसके बाद सबसे पहले नाम,नंबर और ईमेल के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करे और फिर लॉगइन कर। इसके बाद आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे और फिर फार्म को सबमिट कर दे। अपनी आवश्यकता के लिए फार्म का एक प्रिंटआउट जरूर अपने पास रखेंं।

अन्य विवरण

यदि कोई उम्मीदवार SC/ST/OBC से है तो उसे वेब पोर्टल पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा और साथ ही अपना आधार कार्ड भी सत्यापित करना होगा। इससे अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Lottery Admission: राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]