RAIN HAILSTROM IN MP: नर्मदापुरम और भोपाल में बारिश के साथ ओले, बर्बाद हो रही किसानों की गेहूं फसल
RAIN HAILSTORM IN MP: नर्मदापुरम/भोपाल। चुनावी माहौल में बारिश और ओले पड़ने से नर्मदापुरम और भोपाल में काफी नुकसान हो हुआ है। नर्मदापुरम में बारिश के साथ ओले गिरने से गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है। वहीं भोपाल के तलैया क्षेत्र में बारिश और तेज हवाओं के कारण जर्जर मकान गिर गया है। इस मलबे में कार की समाधि बन गई है। इस हादसे के बाद वहाँ पर नगर निगम अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची है।
जैसा कि मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे रखी थी। आज बुधवार शाम 6 बजे के आसपास नर्मदापुरम जिले में तेज हवाओं के साथ ओले और बारिश शुरू हुई। और काफी देर तक बारिश हुई।
ये भी पढ़ें- Dungarpur Crime News : युवक की युवती संग कुएं में मिली लाश बनी पहेली, घर वालों को बिना बताए आया था गांव
सिवनी मालवा तहसील में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि और बारिश
वहीं जिले के सिवनी मालवा तहसील में तेज हवा के साथ ओला बारिश हुई। इस दौरान करीब 15 मिनट तक सिवनी मालवा में ओले गिरे। वहीं बारिश के साथ ओला गिरने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों की गेहूं की फसल और खेतों में रखे गेहूं भी भीग गए। गौर करें तो दो-तीन दिन से यहाँ थोड़ी-थोड़ी बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
अधिकारियों की लापरवाही का ख़ामियाज़ा भुगत रहे किसान
बारिश और ओले पड़ने से पीड़ित किसानों का आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही गेहूं की बर्बादी हो रही है। किसानों का कहना है कि गेहूं की तुलाई खुले में खेतों में हो रही है। उनका ये भी आरोप है कि खुले में हो रही गेंहू की तौलाई की वज़ह से बारिश से गेहूं भीग गया है, जबकि सरकार के पास बेयरहाउस भी हैं। मगर अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Tattoos Ban In Odisha : ओडिशा पुलिस को टैटू से ऐतराज…पुलिस उपायुक्त बोले- 15 दिन में रिमूव करवाएं बॉडी पर बने टैटू
वेयरहाउस खाली पड़े हैं भोपाल जिले के फंदा ब्लॉक में
RAIN HAILSTORM IN MP: भोपाल जिले के फंदा ब्लॉक के कोडिया सोसायटी में तुलाई केंद्र के पास ही वेयरहाउस खाली पड़े हैं। किसानों का आरोप है कि वेयरहाउस के अधिकारियों ने स्टोरेज की परमिशन नहीं दी है। वेयरहाउस में स्टोरेज की परमिशन नहीं मिलने के कारण सोसायटी बाहर ही गेहूं खरीदारी कर रही थी।
वहीं मौसम विभाग ने पहले से ही बारिश का अलर्ट जारी किया था। इसके बावज़ूद जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से किसान नाराज़ हैं। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि वेयरहाउस खाली होने के बावजूद भी भोपाल में खुले में खुले में गेहूं की खरीद क्यों की जा रही है। अधिकारियों की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
उधर भोपाल के तलैया क्षेत्र में बारिश और तेज हवाओं के कारण जर्जर मकान ढह गया है। इसमें काफी नुकसान हुआ है। मकान के मलबे में कार सहित बहुत से सामान दब गए हैं। वहीं इस हादसे के बाद नगर निगम अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू किया है।
ये भी पढ़ें- Ujjain Mahakal Temple Fire Accident महाकाल मंदिर हादसे में झुलसे बुजुर्ग सेवक की मौत ,हादसे में झुलसे थे 14 लोग