राजस्थान में खाकी फिर हुई दागदार!, दरिंदा बना सब इंस्पेक्टर, 4 साल की बच्ची के साथ रेप का आरोप
Rajasthan: जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो समाज के क्या हाल होंगे..? आखिर कैसे पुलिस के सब इंस्पेक्टर की करतूत की वजह से इंसानियत शर्मसार हुई..? राजस्थान में पिछले कुछ सालों में अपराधों में काफी तेज़ी देखी गई है। हालांकि राजस्थान पुलिस (Rajasthan) ने इसको कम करने को लेकर काफी अभियान भी चलाए। लेकिन अब एक दिलदहला देने वाली घटना से खाकी फिर दागदार हुई है। राजस्थान के दौसा जिले से एक रूह कांप जाने वाली वारदात सामने आई है।
दरिंदा बना सब इंस्पेक्टर:
पुलिस के जवान लोगों की रक्षा के लिए दिन-रात ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। लेकिन पुलिस वर्दी में कुछ हैवान छुपे होते हैं। जिनसे पूरा पुलिस महकमा और समाज शर्मसार हो जाता हैं। बताया जा रहा है कि दौसा के राहुवास थाना के अंतर्गत एक 4 साल की मासूम के साथ सब इंस्पेक्टर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना का पता चलने के बाद भारी संख्या में लोगों ने थाने का घेराव कर लिया और आरोपी को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी।
सब इंस्पेक्टर ने किराए पर ले रखा था मकान:
बता दें पुलिसकर्मी द्वारा इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने की सूचना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। बताया जा रहा हैं कि चुनाव के चलते इस सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी राहुवास थाने में लगी थी। आरोपी सब इंस्पेक्टर ने गांव के ही एक मकान में किराए पर रहता था। आरोप है कि इस दौरान उसने बहला फुसलाकर कर 4 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की।
लालसोट में 7 साल की दलित बच्ची के साथ पुलिसकर्मी द्वारा दुष्कर्म की घटना से लोगों में भारी आक्रोश है। मासूम को न्याय दिलाने के लिए मौके पर पहुंच गया हूं। अशोक गहलोत सरकार के नाकारापन से निरंकुश हुई पुलिस चुनाव जैसे संवेदनशील मौके पर भी ज्यादती करने से बाज नहीं आ रही। pic.twitter.com/xnIB13eyWi
— Dr. Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) November 10, 2023
बीजेपी हुई हमलावर:
बता दें विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया। भाजपा पहले भी कांग्रेस सरकार पर हमलावर रही हैं। अब दौसा के इस मामले ने भी तूल पकड़ लिया हैं। बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी अपना चुनाव प्रचार बीच में छोड़कर दौसा पहुंचे। उनके अलावा लालसोट से भाजपा प्रत्याशी रामविलास मीणा भी मौके पर पहुंचे। जबकि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बीते पांच वर्षों में कांग्रेस ने राजस्थान को जो कुशासन दिया है, उसी का नतीजा है कि बेटियों से दरिंदगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।
यह भी पढ़ें – Karwa Chauth 2023: कब है साल 2023 में करवा चौथ..?, जानिए इसका महत्व और शुभ मुहूर्त
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।