loader

Rajasthan Accident News : हाईवे पर खड़ी बस में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, 12 लोगों की मौके पर मौत…

Rajasthan Accident News Truck hits bus on Bharatpur Agra highway in Rajasthan
Rajasthan Accident News Truck hits bus on Bharatpur Agra highway in Rajasthan

Rajasthan Accident News : राजस्थान के भरतपुर में बुधवार सुबह एक और ट्रक की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अभी मरने वालो की संख्या बढ़ सकती है। बस में करीब 57 लोग सवार थे। यह हादसा लखनपुर थाना क्षेत्र के आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर हंतारा के पास सुबह 5.30 बजे हुआ है। आपको बता दें कि मरने वालों में 7 महिलाएं और 5 पुरूष है। सभई मृतक गुजरात के भावनगर के रहने वाले थे।

सड़क किनारे खड़ी थी बस

पुलिस ने बताया कि बस भावनगर से मथुरा होते हुए हरिद्वार जा रही थी। सुबह भरतपुर- आगरा हाईवे पर (Rajasthan Accident News) अचानक बस का डीजल पाइप फट गया, जिसके कारण बस हाईवे पर किनारे पर खड़ी थी। इस दौरान 10-12 यात्री बस से उतर गए थे। इसके बाद ड्राइवर और उसके साथी पाइप रिपेयर करने के बाद डीजल लेने के लिए चले गए। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मारी और पास खड़े लोगों को कुचलता हुए निकल गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों के ड्राइवर ने सड़क पर पड़े बेसुध लोगों को देखा तो पुलिस को कॉल किया और एम्बुलेंस को बुलाया। सभी के शवों को भरतपुर जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है।

बिखरे पड़े रहे शव

हादसे के बाद सारे शव वहीं हाईवे पर बिखरे पड़े रहे। वहां मौजूद लोगों ने एक-एक शव को उठाकर साइड में रखा, ताकि जाम औऱ ज्याद न बढ़े। पुलिस ने बताया कि किस वाहन से टक्कर हुई है इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि घायलों का इलाज चल रहा है, उनके होश में आने के बाद पूछताछ की जाएगी।

धार्मिक यात्रा पर निकले थे

लखनपुर पुलिस के अनुसार, मृतकों में अन्तुभाई पुत्र लालजी (55), नंदराम पुत्र मयूर (68), कल्लो बेन (60) भरत पुत्र भीखा, लल्लू पुत्र दयाभाई, लालजी पुत्र मनजीभाई, अम्बा पत्नी झीणा, कम्बू बेन पत्नी पोपट, रामू बेन पत्नी ऊदा, मधु बेन पत्नी अरविंद दागी, अंजू पत्नी थापा, मधु पत्नी लालजी चूड़ासमा शामिल हैं। सभी गुजरात के भावनगर जिले के डीहोर निवासी हैं।

यह भी पढ़ें – Nipah Virus : अचानक दो मौतों के बाद केरल सरकार हुई अलर्ट, निपाह वायरस की पुष्टि के लिए पुणे भेजे सैंपल..

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]