Rajasthan polls 2023: राजस्थान चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, अब 25 नवंबर को होगी वोटिंग
Rajasthan polls 2023: अगले महीने राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। हाल ही में चुनाव आयोग ने मतदान और मतगणना (Rajasthan polls 2023) की तारीखों का एलान किया था। लेकिन अब दो दिन बाद ही चुनाव आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों में बड़ा बदलाव कर दिया। जी हां, अब राजस्थान में 23 नवंबर के बजाय मतदान 25 नवंबर को होगा। चुनाव आयोग की ओर से राजस्थान विधानसभा चुनाव की नई तारीखों की घोषणा के बाद अब 30 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा।
इस वजह से हुआ बदलाव:
बता दें चुनाव आयोग ने दो दिन पहले ही राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान किया था। 23 नवंबर को देव उठनी एकादशी होने के चलते राजस्थान में हज़ारों शादियां होगी। जिसके चलते मतदान के प्रति लोगों का उत्साह कम नज़र आ सकता था। और लोगों को चुनाव के चलते शादियों में काफी समस्या भी उठानी पड़ सकती थी। ऐसे में चुनाव आयोग ने इस बात को ध्यान में रखते हुए बड़ा बदलाव कर दिया। अब राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी यानी रिजल्ट जारी होगा।
वोटिंग पर भी जरूर पड़ता असर:
बता दें राजस्थान में देव उठनी एकादशी को शादी का अबूझ सावा माना जाता हैं। हर साला इस दिन पूरे राजस्थान में शादियों की भरमार रहती हैं। ऐसे में चुनाव में वोटिंग पर इसका असर पड़ने के आसार थे। शादियों में गाड़ियों की बुकिंग के चलते चुनाव में वाहनों की कमी हो जाती। ऐसे में चुनाव आयोग ने लोगों की अपील को स्वीकार करते हुए अब वोटिंग को दो दिन आगे कर दिया हैं। अब वोटिंग की तारीख 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर (शनिवार) कर दिया हैं।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।