Ashok Gehlot के राज में बिछीवाड़ा सरकारी अस्पताल की खस्ता हालत… जानिए क्या है पूरी बात

डूंगरपुर ज़िले में बसता है बिछीवाड़ा गांव, डूंगरपुर शहर से कुछ 24 km की दुरी पर स्थित यह गांव में लोगो की हालत क्यों नहीं है ठीक ?  राजस्थान के डूंगरपुर ज़िले में स्थित बिछीवाड़ा पहुंची OTT India की टीम। वहा पहुंचने पर पता चला क्या है वागड़ भूमि का सच।  
पहले अगर बात करे बिछीवाड़ा की तो, नेशनल हाइवे बनने के बाद दो हिस्सों में बंट गया है गांव, वहा के लोगो का मानना है कि सरकार की भूल के कारण हाइवे पर आज तक नहीं बन सका है फ्लाय ओवर ब्रिज।   कोई भी सरकारी काम के लिए जान पर खेलते है वहा के नागरिक। गांव हाईवे पर स्थित होने के कारण हर रोज एक नया एक्सिडेंट का शिकार होते है लोग। 

यह पढ़ें: Canada: कनाडा से 700 भारतीय छात्रों की घर वापसी; वीजा पेपर फर्जी पाए गए

सरकारी अस्पताल की क्या है हालत ? : 
अगर बात करे वहा के स्वाथ्य केंद्र की तो रिपोर्टिंग के दौरान यह सच सामने आया की, बिछीवाड़ा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीमारू केन्द्रबन चूका है, लोगो का कहना है की 24 घंटे में सिर्फ 1 ही डॉक्टर उपलब्ध होता है, 7 डॉक्टरों की जगह पर सिर्फ 1 ही डॉक्टर ड्यूटी पे होते है जो की अब रात के समय उपलब्ध नहीं रहते। इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ या पेरा–मेडिकल स्टाफ की भी कमी है। बताया जा रहा था की वह के मुर्दाघर में भी लाश का पोस्ट मॉर्टम नही होता।  इसी हालत से परेशान होकर मरीज़ या तो शहर का रास्ता चुनते है या फिर गुजरात का। 
गांव में रोज़गार की कमी : 
अस्पताल की खस्ता हालत के अलावा, गांव में युवाओ को रज़गार की भी कमी है । युवाओ  मजबूरन रोज़गार के लिए घर से दूर उदयपुर शहर या गुजरात जाना पड़ता है। कोई नए उद्योग भी नहीं लगते जिससे युवाओ को घर बैठे रोज़गार मिल पाए । 
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।