Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान की भजनलाल शर्मा की सरकार का शनिवार को मंत्रिमंडल का गठन हो गया। सीएम भजनलाल शर्मा सहित कुल 25 विधायकों को मंत्रिमंडल (Rajasthan Cabinet Expansion) का प्रभार सौंपा गया हैं। भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में कई अनुभवी विधायक तो कई युवा विधायकों को मौका मिला हैं। इस मंत्रिमंडल में ज्यादातर जिलों के विधायकों को शामिल किया गया हैं। लेकिन इस भजनलाल मंत्रिमंडल विस्तार के साथ प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई हैं। चलिए हम आपको बताते हैं अब कैसे प्रदेश की सियासत अचानक गरमा गई…
विधायक बनने से पहले ही मंत्री बने सुरेंद्र पाल सिंह:
बता दें राजस्थान की 200 विधानसभा सीट में से 199 पर ही चुनाव हुए थे। क्योंकि श्रीगंगानगर की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी की मौत के कारण वहां मतदान को स्थगित कर दिया दिया गया था। जिसके बाद अब पांच जनवरी को श्रीश्रीकरणपुर सीट के लिए वोटिंग होगी, जबकि तीन दिन बाद नतीजे सामने आएंगे। लेकिन वहां के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को विधायक बनने से पहले ही मंत्री पद की शपथ दिलाई। कांग्रेस ने सुरेंद्र पाल सिंह द्वारा ली गई मंत्री पद की शपथ को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया।
डोटासरा-राठौड़ हुए आमने-सामने:
राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के दो विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक किसी से छुपी नहीं हैं। जी हां, शेखावाटी के दिग्गज नेता गोविन्द सिंह डोटासरा और राजेंद्र राठौड़ चुनाव के समय कई बार आमने-सामने हुए थे। अब एक बार फिर दोनों नेताओं के बीच ट्विटर वार देखने को मिला हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने श्रीकरणपुर से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल टीटी को मंत्री बनाने को आचार संहिता का उल्लघंन बताया तो इसके जबाव में राजेंद्र राठौड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
भाजपा का अहंकार सातवें आसमान पर है। भाजपा ने चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाकर आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए श्रीकरणपुर से भाजपा प्रत्याशी श्री सुरेंद्रपाल टीटी को मंत्री पद की शपथ दिलाई है।
संभवतः देश में यह पहला मामला है जब चुनाव से पूर्व भाजपा ने अपने प्रत्याशी को मंत्री…
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) December 30, 2023
भाजपा का अहंकार सातवें आसमान पर है: डोटासरा
बता दें कांग्रेस ने श्रीकरणपुर से विधायक प्रत्याशी को मंत्री बनाये जाने का विरोध करते हुए आचार संहिता का उल्लघंन बताया हैं। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने ट्विटर पर लिखा कि ”भाजपा का अहंकार सातवें आसमान पर है। भाजपा ने चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाकर आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए श्रीकरणपुर से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल टीटी को मंत्री पद की शपथ दिलाई है।”
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का नए साल पर बड़ा तोहफा, सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरें बढ़ाई
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।