Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की भजनलाल सरकार का गुरूवार (8 फरवरी) को पहला बजट वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया। राजस्थान की जनता (Rajasthan Budget 2024) के लिए दीया कुमारी ने कई बड़ी घोषणा की। प्रदेश की जनता के हित में भजनलाल सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए है। जबकि युवाओं के लिए कई नई भर्तियों का एलान भी किया गया है। वहीं बजट भाषण में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेपर और बजरी माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कहीं।
महिलाओं का रखा बजट में विशेष ध्यान:
राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने गुरूवार को जनता के हित का बजट पेश किया। महिला वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किया गया, जिसमें महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया। राजस्थान में महिलाओं को पहले एक हज़ार रूपये पेंशन के रूप में मिल रहा था, जिसको बढ़ाकर 1150 रूपये कर दिया है। जबकि लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बच्चियों के भविष्य सुरक्षित किया जाएगा। वहीं बुजुर्ग महिलाओं को रोड़वेज बसों में सफर के लिए 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। जबकि अगले साल से अगले साल से आशा सहयोगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहायिका और पंचायतीराज कर्मचारियों के मानदेय में 10 फीसदी बढ़ोतरी करने का बड़ा फैसला लिए गया है।
कई मंदिरों की बदलेगी ‘तस्वीर’
अयोध्या में बने राम मंदिर से प्रेरित होकर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने भी मंदिरों के लिए अपना खजाना खोल दिया। भाजपा की सरकार में धार्मिक स्थलों का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भजनलाल सरकार ने राजस्थान के 20 मंदिरों के विकास के लिए करोड़ों रुपए के बजट की सौगात दी है। इसमें जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर, बांसवाड़ा का मानगढ़ धाम, दौसा का मेहंदीपुर बालाजी, पाली का रणकपुर जैन मंदिर, टोंक का डिग्गी कल्याणजी, डूंगरपुर का बेणेश्वर धाम और जैसलमेर का रामदेवरा जैसे बड़े मंदिर शामिल है।
चीनी और गुड़ पर मंडी शुल्क समाप्त:
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज पेश हुए बजट में कई बड़े फैसले लिए है। व्यापारियों की लम्बे समय कई मांग थी, जिनको लेकर भी वित्त मंत्री दीया कुमारी ने व्यापारियों को राहत दी है। चीनी और गुड़ पर मंडी शुल्क को समाप्त किया। बकाया वैट के मामलों के लिए 31 जुलाई तक के लिए एमनेस्टी योजना चलाई जाएगी। इसके अलावा दीया कुमारी ने कहा कि 2000 करोड़ का कृषि क्षेत्र के लिए राजस्थान एग्रीकल्चर कोष बनेगा। 20 हजार फार्म पोंड, 5000 किसानों के लिए वर्मी कंपोस्ट, फूडपार्क और हॉर्टिकल्चर हब बनेंगे।
यह भी पढ़े: दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री को क्राइम ब्रांच का नोटिस, आम आदमी पार्टी के लिए बढ़ती मुश्किलें
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।