Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: उदयपुर में दो सगी बुजुर्ग बहनों के शव मिलने से मचा हड़कंप, घर में रहती थी अकेली

Rajasthan Crime: राजस्थान में पिछले कुछ सालों में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ काफी तेज़ी से बढ़ा है। हर दिन छोटे गावों से लेकर बड़े शहरों में दिलदहला देने वाली घटना सामने आती है। अब राजस्थान (Rajasthan Crime) के बड़े शहरों में शुमार उदयपुर से एक खौफनाक घटना सामना आई है। उदयपुर शहर की पाश कालोनी में दो सगी बुजुर्ग बहनों के शव मिलने से सनसनी मच गई। दोनों बुजुर्ग बहनों की हत्या की आंशका जताई जा रही है।

पाश इलाके में घटना से लोग हैरान:

बता दें उदयपुर में रोजाना कई आपराधिक घटनाओं देखने को मिल रही है। उदयपुर शहर के पाश इलाके में डायमंड कालोनी में दो सगी बुजुर्ग बहनों के शव मिलने से सनसनी मच गई। एक की उम्र 80 तो दूसरी की 70 साल की थी। इनकी पहचान हुसैना पत्नी याया अली हाकिम और सारा पत्नी अहमद लुक्कावाला के रूप में हुई है।

पड़ोसियों को ऐसे चला पता:

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले काफी समय से ये दोनों बहनें एक साथ ही रहती थी। इनकी देखभाल के लिए एक नौकरानी भी आती थी, जो पिछले काफी दिनों से अवकाश पर चल रही थी। इन दोनों बहनों से पड़ोसियों की रोजाना बातचीत होती थी। लेकिन शुक्रवार को दिन भर वे बाहर नहीं निकलीं तो पड़ोसियों को शंका हुई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई फिर घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो दोनों के शव पड़े थे।

पुलिस कर रही है मामले की जांच:

बता दें शहर की पाश कॉलोनी में एक साथ दो शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस इस मामले की बड़ी गहनता के साथ जांच कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस को आशंका है कि दोनों का मर्डर किया गया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को मोर्चरी में रखवाया है।

यह भी पढ़ें – पूरा परिवार चिल्लाता रहा और अपने भाई को ट्रैक्टर से बेरहमी से कुचलता रहा शख्स, पढ़िए पूरी खबर…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।