Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा की तारीखों का एलान सोमवार दोपहर को चुनाव आयोग ने किया। चुनाव आयोग के एलान के साथ ही भाजपा ने अपने प्रत्याशियों (Rajasthan Election 2023) की पहली सूची जारी कर दी। बीजेपी ने राजस्थान में आगामी चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा इस बार अपने सांसदों को विधायक का टिकट दे रही है। राजस्थान में भी 41 उम्मीदवारों में से 7 सांसदों को मिला विधायक का टिकट दिया गया है।
दीया कुमारी को विद्याधर नगर से मिला टिकट:
बता दें इस बार चुनाव में भाजपा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के चहेरे के बजाय कमल के निशान पर चुनाव लड़ रही है। पीएम मोदी ने अपनी जयपुर की जनसभा में इस बात का जिक्र भी किया था। क्योंकि पिछले काफी समय से राजस्थान भाजपा में सीएम के रूप में कई चहेरे सामने आ रहे थे। भाजपा की तरफ से सीएम की दावेदारी में एक नाम दीया कुमारी का भी चल रहा है। उन्हें जयपुर के विद्याधर नगर से टिकट दिया गया है। इसके अलावा बाबा बालकनाथ को अलवर की तिजारा सीट से विधायक का टिकट दिया गया है।
भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/tBvgTH0fHC
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) October 9, 2023
भाजपा ने 7 सांसदों को बनाया प्रत्याशी:
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 41 उम्मीवारों का नाम जारी किया गया है। इसमें झोटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विद्याधर नगर से दीया कुमारी, तिजारा से बाबा बालकनाथ, मंडावा से नरेंद्र कुमार, संचोर से देवजी पटेल, सपोटरा से हंसराज मीना और सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीना को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
इस दिन होगा राजस्थान में मतदान:
बता दें चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही राजस्थान में चुनावी शंखनाद हो गया है। इलेक्शन कमीशन ने सोमवार को ही राजस्थान समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्थान में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। वहीं 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Israel Powerful Weapons: इजराइल के पास है दुनिया के सबसे पावरफुल हथियार, अब हमास की खैर नहीं!
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।