Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस-भाजपा के बाद बसपा का बड़ा दांव, 20 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के चुनावी संग्राम में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। राजनीति के जानकार इस बार राजस्थान चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच जबरदस्त टक्कर (Rajasthan Election 2023) की उम्मीद लगा रहे हैं। ऐसे में अन्य पार्टियों ने भी अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। भाजपा और कांग्रेस के बाद पिछले चुनाव में बसपा से भी कई विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे थे लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस सरकार का समर्थन कर दिया था। इस बार भी बसपा राजस्थान चुनाव में बड़ा रोल निभा सकती हैं।

20 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी:

कुछ दिनों पहले पहले ही बसपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। अब शुक्रवार को एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव को लेकर बड़ा दांव खेलते हुए 20 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। बता दें बसपा अब तक 42 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही सभी विधानसभा क्षेत्रों पर उम्मीदवार घोषित कर देगी।

किसे-कहां से मिला टिकट:

बता दें बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने मायावती के निर्देश पर मुंडावर से पृथ्वीराज, गोगुंदा से दलपत गरासिया, झाडोल से निंबाराम भील, सलूंबर से कन्हैयालाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण से खेमराज कटारा, भीम से हुकमाराम, नाथद्वारा से बाबूलाल साल्वी, कुंभलगढ़ से नारायण लाल, प्रतापगढ़ से कमल मीणा, आसपुर से दिलीप मीणा, चौरासी से विजय सिंह रौत, घाटोला से बाबूलाल गणावा, गढ़ी से सुर्यलाल खाट, कुंभलगढ़ से हरेंद्र निमामा, मारवाड़ जंक्शन से गजराज कंवर, भादरा से रामनाथ शर्मा, लाडनूं से नियाम मोहम्मद, पोकरण से तुलसाराम, धोद से कालूराम मेहरड़ा और तारानगर से छोटूराम को टिकट दिया गया है।

दलित वोटों का अहम योगदान:

राजस्थान में बसपा पार्टी हर चुनाव में अपना पूरा प्रभाव छोड़ती हैं। पिछले बार भी बहुजन समाज पार्टी से छह विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे थे। अब एक बार फिर पार्टी की नज़र दलित वोटों पर नज़र रहेगी। अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि क्या इस बार बसपा राजस्थान में छह सीटें या उससे अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर पाती हैं या नहीं…?

यह भी पढ़ें – राजस्थान में ईडी का बड़ा एक्शन, कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के ठिकानों पर छापेमारी

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।