Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है। भाजपा के कई स्टार प्रचारक बुधवार को प्रदेश के दौरे पर रहे। यूपी के सीएम की राजस्थान (Rajasthan Election 2023) में काफी डिमांड हो रही है। उनकी जनसभा में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। उनका क्रेज यूपी की तरह राजस्थान में नज़र आ रहा है। लोग उनका भाषण सुनना काफी पसंद करते हैं। जोधपुर में बुधवार को एक जनसभा के दौरान योगी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा।
राजस्थान में सरकार नहीं माफियागीरी चल रही है: सीएम योगी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गढ़ में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा हुई। इस जनसभा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सीएम योगी आदित्यनाथ गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ”राजस्थान में सरकार नहीं माफियागीरी चल रही है। अराजकता पनप रही है, जोधपुर में दो साल पहले सड़कों पर तलवारें लहरा रही थीं, दंगाई दंगे कर रहे थे। ये दंगाई अगर यूपी में होते तो मेरा बुलडोजर इन्हें ठीक कर देता।”
पेपर लीक युवाओं के साथ खिलवाड़: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को लेकर पेपर लीक की बात रखी। सीएम योगी ने कहा कि ”पेपर लीक के जरिए युवाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। सीएम योगी के भाषण के दौरान युवाओं में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिल रहा था। बता दें जोधपुर में इस बार कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल होने से यहां सीएम गहलोत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा हैं।
अयोध्या आने का दिया न्योता:
बता दें भाजपा के लिए राजस्थान चुनाव सेमीफ़ाइनल की तरह देखा जा रहा हैं। इसको देखते हुए भाजपा राजस्थान में कोई कस्र नहीं छोड़ना चाहती हैं। जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। ऐसे में सीएम योगी ने कह कि ”अगर आप अयोध्या आना चाहें तो गजेंद्र सिंह शेखावत आपके आने की व्यवस्था करेंगे। भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाएं और सभी भक्त अयोध्या आएं।”
यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: ‘देख रहा है विनोद…’ कौन है वो गोरखपुर का विनोद, जिसने खुद के लिए मांगा भारत रत्न
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।