Rajasthan Election 2023: मतदान से 4 दिन पहले सीएम गहलोत का भावुक बयान, ‘मैं 200 सीटों पर लड़ रहा हूं चुनाव
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान में अब सिर्फ तीन दिन शेष रह गए हैं। भाजपा की तरफ से पीएम मोदी से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश (Rajasthan Election 2023) में जनसभा कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में भाजपा के पक्ष में लोगों का माहौल भी बनता दिखाई दे रहा हैं। लेकिन इसी बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक भावुक बयान देते हुए प्रदेश की जनता से बड़ी अपील कर दी। उनका ये बयान कई मायनों में बड़ा अहम माना जा रहा हैं। चलिए जानते हैं आखिर सीएम गहलोत ने ऐसा क्या बयान दिया…?
मैं 200 सीटों पर लड़ रहा हूं चुनाव: सीएम गहलोत
राजस्थान के सीएम गहलोत लगातार प्रदेश के कई हिस्सों में जाकर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। सीएम गहलोत ने चुनाव से पहले प्रदेश की जनता के सामने अपनी सात गारंटी रखी हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा कि मैं सभी से अपील कर रहा हूं कि 200 जगहों से मैं ही चुनाव लड़ रहा हूं। हमारी सरकार की जो स्कीम और गारंटी हैं उनका इस चुनाव में बहुत ज्यादा असर देखने को मिल रहा हैं।
#WATCH | Jaipur: Rajasthan CM Ashok Gehlot says, " There are 200 candidates contesting the election, I got requests from around 150 places but I can't go everywhere (for election campaign), so I am appealing to everyone that I'm contesting the election from all these 200… pic.twitter.com/AlLBiMP4pB
— ANI (@ANI) November 22, 2023
स्थानीय स्तर मत देखों चुनाव कौन लड़ रहा हैं: सीएम गहलोत
बता दें इस बार राजस्थान में भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती कांग्रेस की तरफ से सीएम गहलोत को माना जा रहा हैं। कांग्रेस सीएम गहलोत के नाम पर ही इस चुनाव मैदान में भाजपा से मुकाबला कर रही हैं। कांग्रेस के कई स्थानीय विधायकों प्रत्याशियों का जबरदस्त विरोध हो रहा हैं उसे देखते हुए उन्होंने कहा कि ” 200 जगहों से मैं ही चुनाव लड़ रहा हूं। इसलिए आप लोगों से अनुरोध है कि यह न देखें कि स्थानीय स्तर पर कौन चुनाव लड़ रहा है। मैं राजस्थान की जनता से दोबारा सरकार बनाने का अनुरोध करता हूं।”
सभी सीटों पर जाना सम्भव नहीं: सीएम गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हर रोज कई जनसभा में हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद वो प्रदेश की 200 सीटों पर प्रचार के लिए नहीं जा सकते हैं। ऐसे में उन्होंने कहा कि ”मेरे पास हर जगह से जनसभा के लिए बुलावा आ रहा हैं। लेकिन यह संभव नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने प्रदेश की जनता को माई-बाप बताते हुए उनके पक्ष में मतदान की अपील की।
यह भी पढें – Rajasthan Election 2023: ‘कांग्रेस की विदाई तय’, करौली में बोले पीएम मोदी
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।