Rajasthan Election 2023: इस साल के अंत में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान (Rajasthan Election 2023) का नाम भी शामिल है। वर्तमान समय में यहां कांग्रेस की सरकार है। लेकिन इस बार भाजपा मजबूती के साथ मैदान में नज़र आ रही है। ऐसे में राजनीति के जानकार दोनों ही पार्टियों को इस समय बराबरी पर मान रहे हैं।
रोजाना राजस्थान की राजनीति से अलग-अलग तरह की ख़बरें निकलकर सामने आ रही हैं। लेकिन सोमवार को एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे कि राजनीति में जीत के लिए कुछ ही करना पड़ सकता हैं।
विधायक करने लगा कार्यकर्ताओं के जूते पॉलिस:
जी हां, राजस्थान में एक मौजूदा विधायक अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहता हैं। लेकिन इस बार उसने जो किया, उसकी चर्चा अब पूरे देश में हो रही हैं। दौसा के महवा में निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला चर्चा में आए। चुनाव प्रचार के समय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने अपने कार्यकर्ताओं के बूट पॉलिश की। विधायक को जूते पॉलिश करते देख वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा हैं।
विधायक ने कहीं ये बड़ी बात:
बता दें इस वीडियो के वायरल होने के बाद जब उनसे इसके पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ”मैंने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के जूते पॉलिश करने की शुरुआत की है, इससे उन्हें एहसास होगा कि विधायक मतदाताओं के कर्मचारी हैं। मतदाता बड़ा होता है और विधायक छोटा।”
कांग्रेस से टिकट की उम्मीद:
बता दें राजस्थान का ये विधायक अपने बयानों को लेकर पहले भी काफी सुर्ख़ियों में रह चुका हैं। राजस्थान के दबंग विधायकों में ओमप्रकाश हुड़ला का नाम शामिल किया जाता हैं। अभी वर्तमान में निर्दलीय जीतकर विधानसभा तक पहुंचे थे। लेकिन इस बार हुड़ला शायद कांग्रेस की टिकट पर मैदान में उतर सकते हैं।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।