PM Modi Road Show: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का दिन धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है। राजस्थान में इस बार 25 नवंबर को वोटिंग होगी। इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा ने अपने चुनाव-प्रचार (PM Modi Road Show) में पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा की तरफ से पीएम मोदी लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार प्रचार में जुटे हैं। मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशाल रोड शो होगा। इससे पूरे प्रदेश में एक बड़ा सन्देश जाएगा। क्योंकि जयपुर शहर में आने वाली आठ सीटों पर हमेशा से भाजपा का दबदबा रहा हैं। लेकिन पिछले चुनाव में यहां कांग्रेस ने बड़ी सेंधमारी की थी।
पीएम मोदी का जयपुर में रोड शो:
भाजपा को सत्ता में वापसी के लिए पीएम मोदी लगातार प्रदेश में जनसभा और रैलियों में हिस्सा ले रहे हैं। भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पीएम मोदी का मंगलवार को जयपुर शहर में रोड शो होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र में पीएम मोदी का रोड शो शाम 6 बजे शुरू होना प्रस्तावित है। सांगानेरी गेट से रवाना होकर बापू बाजार, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़ और जौहरी बाजार होते हुए वापस सांगानेरी गेट पहुंचेगा।
मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी:
बता दें जयपुर शहर को छोटी काशी के रूप में भी जाना जाता हैं। पीएम मोदी का ये रोड शो शहर के परकोटा क्षेत्र में प्रस्तावित है। यहां विराजमान जयपुर शहर के आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में पीएम मोदी दर्शन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन करना भी प्रस्तावित है। बता दें राजस्थान की राजधानी जयपुर को राजस्थान की सियासत का केंद्र बिंदु माना जाता है। यहां जिस पार्टी की सीट ज्यादा आती हैं सरकार भी उसी की बननी तय मानी जाती हैं।
इन सीटों पर पड़ेगा रोड शो का असर:
राजस्थान के जयपुर शहर में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। यहां भाजपा का दबदबा देखने को मिलता था। लेकिन पिछले चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी सेंधमारी करते हुए 8 में से 5 सीटों पर विजय हासिल की. इसमें हवामहल, किशनपोल, आदर्शनगर, सिविल लाइंस और झोटवाड़ा सीट पर जीत हासिल की। इसमें हवामहल, किशनपोल, आदर्शनगर और सिविल लाइंस मुस्लिम बाहुल्य सीट हैं। अब नतीजों के दिन पता चलेगा इन सीटों पर पीएम मोदी के रोड शो का कितना असर पड़ता हैं।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।