loader

Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी की आज बाड़मेर में बड़ी जनसभा, यहां कांग्रेस-भाजपा के बीच कड़ी टक्कर

Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। भाजपा के शीर्ष नेता लगातार राजस्थान (Rajasthan Election 2023) के दौरे कर रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक और देश के पीएम नरेंद्र मोदी की बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक बड़ी जनसभा होगी। इसको लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में ख़ासा उत्साह नज़र आ रहा हैं। पीएम मोदी की यह जनसभा बाड़मेर के बायतु में होने जा रही हैं।

कांग्रेस-भाजपा के बीच कड़ी टक्कर:

पीएम मोदी ने इस जनसभा के लिए बाड़मेर को चुना है। इसके पीछे एक बड़ा सियासी समीकरण माना जा रहा है। पिछले चुनाव में बाड़मेर की सात विधनसभा सीटों में से कांग्रेस ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार भी यहां सात में से छह सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। ऐसे में बीजेपी इस बार यहां बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जुटी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस जनसभा से यहां का सियासी समीकरण बदल सकता है।

16 नवंबर अमित शाह की बड़ी जनसभा:

राजस्थान में भाजपा के बड़े नेताओं की जनसभा का सिलसिला जारी है। इस बार बीजेपी यहां से पीएम मोदी के चहेरे पर चुनाव लड़ रही है। ऐसे में इस चुनाव की कमान खुद पीएम मोदी ने संभाल रखी है। उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह भी लगातार राजस्थान का एक के बाद एक दौरा कर रहे हैं। 16 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह टोंक जिले के देवली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस की बढ़ेगी चिंता:

राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब तक की राजनीतिक घटनाक्रमों पर नज़र डाले तो प्रदेश में इस बार मोदी मैजिक का असर देखने को मिल रहा है। सीएम गहलोत की जनकल्याणकारी नीतियों के बावजूद प्रदेश में जनता का रुझान डबल इंजन की सरकार की तरफ जाता दिखाई दे रहा है। 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा कि इस बार राजस्थान की राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा….

यह भी पढ़ें – कांग्रेस ने की दो लिस्ट जारी, कुल 61 नामों का किया एलान, किसे कहां से मिला टिकट?

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]