Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा में सोमवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। मंत्री पद से बर्खास्त होने के बाद राजेंद्र गुढ़ा जब विधानसभा पहुंचे तो सभी की निगाहें उन पर टिकी हुई थी। क्योंकि उन्होंने एक दिन पहले ही गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा था। इससे पहले राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाई थी। जिसका नतीजा उनको अपना मंत्री पद खोना पड़ा। इस बात से गुढ़ा को गुस्सा आ गया और वो सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाज़ी करते रहे। लेकिन इसी बीच उन्होंने एक लाल डायरी का राज भी मीडिया के सामने बताया। इस लाल डायरी को लेकर राजस्थान विधानसभा में जमकर बवाल मचा.. राजेंद्र गुढ़ा और कांग्रेस विधायकों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। चलिए जानते हैं आखिर क्या राज पूछा हैं लाल डायरी में..?
राजस्थान विधानसभा में हुए इस घटनाक्रम के बाद हर किसी की जुबां पर लाल डायरी की चर्चा सुनने को मिल रही हैं। विपक्ष ने भी लाल डायरी को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। हर कोई जानने को उत्सुक नज़र आया कि आखिर इस लाल डायरी में ऐसे क्या राज छुपे हैं..? लेकिन इससे पहले इस लाल डायरी की पूरी कहानी समझिए….
लाल डायरी को लेकर जमकर मचा बवाल:
बता दें जब पायलट गुट ने 2020 में अपनी ही सरकार की बगावत की थी, तब इस लाल डायरी के बारे में खूब चर्चा हुई थी। लेकिन उसके बाद लाल डायरी का जिक्र फिर नहीं हुआ। लेकिन कुछ समय पहले झुंझुनू में हुई एक जनसभा में राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि धर्मेंद्र राठौड़ के घर पर ईडी और इनकम टैक्स के छापा मारने के दौरान वह वहां से गहलोत के आदेश पर ही लाल डायरी निकालकर लाए थे।
ये भी पढ़ें: मणिपुर में वायरल हुई उन 3 महिलाओं की वीडियो में क्या था ? गांव के मुखिया ने दिया घटना का पूरा ब्यौरा…
आखिर ऐसा क्या राज छुपा हैं इसमें…?
हालांकि इस लाल डायरी में ऐसा क्या राज छुपा हैं ये भी पता नहीं चला हैं लेकिन गुढ़ा ने इसको लेकर दावा किया कि डायरी के अंदर राज्यसभा चुनाव के दौरान किस विधायक को क्या दिया गया और क्रिकेट के चुनाव में क्या हुआ.. इसका खुलासा करूंगा… मतलब साफ़ हैं कि गुढ़ा गहलोत सरकार पर एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं।
राजेंद्र गुढ़ा को निकाला सदन से बाहर:
सोमवार को राजेंद्र गुढ़ा एक लाल डायरी को लेकर विधानसभा में पहुँच गए। इसके बाद उस समय हंगामा और बढ़ गया जब डायरी को लेकर गुढ़ा स्पीकर सीपी जोशी तक जा पहुंचे.. इसके बाद दोनों में तीखी नोक-झोंक हुई और भारी हंगामे के बाद उन्हें सदन से बाहर निकाल दिया गया।
Leave a Reply