Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका, ज्योति खंडेलवाल समेत कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां परवान पर चढ़ गई है। चुनाव से कुछ ही दिन पहले अब दल-बदल की राजनीति देखने को मिल रही है। जहां प्रियंका गांधी की रैली में भाजपा (Rajasthan Election 2023) के विकाश चौधरी ने कांग्रेस का हाथ थामा तो अब भाजपा ने भी कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। शनिवार को राजस्थान कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने बीजेपी पार्टी का दामन थाम लिया। इसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट की करीबी नेता ज्योति खंडेलवाल का नाम भी शामिल है।

 

राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका:

चुनाव में अब एक महीनें से भी कम का समय बाकी रह गया है। ऐसे में बीजेपी सत्ता वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। शनिवार को एक साथ कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल हो गए। इसमें कई पूर्व विधायकों के नाम भी शामिल है। चुनाव से कुछ वक्त पहले पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने पाला बदल लिया है। उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली है।

Rajasthan Election 2023

ये दिग्गज नेता हुए भाजपा में शामिल:

बता दें भाजपा में शामिल होने वालों की लिस्ट कुछ लंबी नज़र आई। राजस्थान BJP अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी के अलावा प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की मौजूदगी में चंद्रशेखर बैद, नंदलाल पूनिया, ज्योति खंडेलवाल समेत अन्य बड़े नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली है। इनके अलावा हरी सिंह सारण, सांवरमल महरिया, पूर्व आईपीएस अफसर केसर सिंह शेखावत, पूर्व आईपीएस अधिकारी भीम सिंह ने भी पार्टी की सदस्यता ली है।

रविंद्र सिंह भाटी भी भाजपा में शामिल:

पश्चिम राजस्थान के युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी ने भी भाजपा पार्टी की सदस्यता ली है। भाटी जोधपुर विश्वविद्यालय में अध्यक्ष रहे हैं। भाटी शिव विधानसभा में पिछले काफी दिनों से सक्रिय नज़र आ रहे हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी उन्हें शिव विधानसभा से टिकट देकर प्रत्याशी बना सकती हैं। इसके अलावा बीजेपी ज्योति खंडेलवाल को किशनपोल सीट से उम्मीदवार बना सकती है।

यह भी पढ़ें – Ayodhya Ram Mandir : भगवान रामलला के लिए एक किलो सोने का सिंहासन दान करेगा ये भक्त, विशेष है ये सिहांसन…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।