Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने की दो लिस्ट जारी, कुल 61 नामों का किया एलान, किसे कहां से मिला टिकट?

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कई दिनों के मंथन के बाद मंगलवार को एक के बाद एक दो सूची जारी की। बता दें पहले कांग्रेस ने अपनी चौथी सूची में 56 नामों का एलान किया था। इसके कुछ ही घंटों के बाद पांचवीं सूची जारी करते हुए 5 नामों की घोषणा (Rajasthan Election 2023) और की। कांग्रेस की अब तक जारी पांच सूची में कुल 156 सीटों के लिए प्रत्याशियों का एलान हो चुका है। दूसरी तरफ भाजपा भी बुधवार शाम तक अपनी एक और लिस्ट जारी कर सकती है।

राहुल गांधी के करीबियों को मिली जगह:

बता दें कांग्रेस की चौथी और पांचवीं सूची में कई नाम हैरान करने वाले थे। लेकिन बताया जा रहा है कि इस बार टिकट वितरण में राहुल गांधी की प्रमुख भूमिका है। कांग्रेस के द्वारा जारी की गई चौथी सूची पर गौर किया जाए तो इसमें कई नाम ऐसे थे, जिनको राहुल गांधी का करीबी माना जाता है। उदयपुर से राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उम्मीदवार बनाया है। जबकि जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को सिवाना से टिकट दिया गया। यह टिकट राहुल गांधी के कोटे का माना जा रहा है।

दो दिग्गज नेताओं का टिकट नहीं हुआ फाइनल:

बता दें राजस्थान में कांग्रेस इस बार सर्वे रिपोर्ट के आधार पर टिकट वितरण कर रही है। सर्वे में जिनकी रिपोर्ट गलत गई है उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है। इस सूची में कई बड़े नेता और मंत्री भी शामिल है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और पीएचईडी मंत्री महेश जोशी का नाम चौथी और पांचवी लिस्ट में नहीं आने से उनके कार्यकर्ताओं की चिंता बढ़ गई है। माना जा रहा है कि सीएम गहलोत के करीबी और अनुभव के आधार पर इन्हें टिकट मिल सकता है।

पांचवीं सूची में शामिल नाम:

मंगलवार देर रात कांग्रेस ने पांचवीं सूची में पांच नामों का एलान किया है। पांचवीं लिस्ट में फुलेरा से विद्याधर चौधरी, जैसलमेर से रूपाराम मेघवाल, पोकरण से शाले मोहम्मद, आसिंद से हंगामी लाल मेवाड़ा और जहाजपुर से धीरज गुर्जर के नाम शामिल हैं। आसिंद को छोड़कर कांग्रेस ने शेष चारों सीटों पर उम्मीदवारों को दोबारा मौका दिया है।

यह भी पढ़ें – Israel Palestine News : हमास का मिटा देंगे नामोनिशान, इजरायली प्रधानमंत्री नेतान्याहू का फिलिस्तीन को आखिरी फरमान…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।