Rajasthan Election 2023: राजस्थान में आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा हैं। जी हां, प्रदेश में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया हैं। पहले तीन घंटे में कई जगह भारी संख्या (Rajasthan Election 2023) में लोग वोट डालने पहुंचे हैं। तो कई जगह ठंड के चलते वोटिंग धीमी चल रही हैं। लेकिन अगले तीन-चार घंटों में मतदान बूथ पर वोटरों का हुजूम उमड़ पड़ेगा। इस बीच कई तस्वीर बड़ी सुकून देने वाली सामने आई। मतदान को लेकर बुजुर्ग से लेकर यवाओं में काफी उत्साह नज़र आ रहा हैं।
लाइन लगाकर अपने मतदान का इंतज़ार:
प्रदेश में इस बार बड़ी संख्या में युवा वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान केंद्रों पर प्रशासन ने पहले से ही पूरी तैयारी कर रखी हैं। प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बड़ी चाक-चौबंद नज़र आ रही हैं। मतदान केंद्रों पर लोग लाइन लगाकर अपने मतदान के लिए इंतज़ार कर रहे हैं। प्रदेश में वोटिंग के दिन यानी आज प्रमुख शहरों के बाजार बंद नज़र आ रहे हैं। युवाओं के कहना हैं कि वो अपने मत का बड़ा ही सोच समझकर प्रयोग करेंगे।
मतदान को लेकर बुजुर्गों ने दिखाया जोश:
राजस्थान की सरकार चुनने तथा लोकतंत्र को कायम रखने बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों में वोट डालने पहुंचे। इनमें कई तो ऐसे थे जिन्हें चलने फिरने तक में तकलीफ थी लेकिन वोट डालने का जज्बा इससे कमजोर नहीं हो पाया। किसी को उनके परिजन कुर्सी में उठाकर मतदान केेंद्र पहुंचे तो कोई अपने बहू बेटियों के कंघों का सहारा लेकर पहुंचे।
वोट डालकर किया वृक्षरोपण:
राजस्थान में इस बार मतदान के प्रति लोगों में काफी जागरूकता दिखाई दे रही हैं। लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। खासकर युवा वर्ग इस बार मतदान को लेकर काफी जोश में नज़र आया। कई मतदान स्थल के पास वोट डालकर वोटरों ने वृक्षरोपण किया। लोकतंत्र के पर्व के साथ इन्होनें पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया।
199 सीटों पर डाले जाएंगे वोट:
राजस्थान में 25 नंवबर यानी आज 199 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इससे पहले शुक्रवार को प्रत्याशियों और उनके कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर वोट मांगे। प्रचार थमने के बाद कोई सार्वजनिक सभा या जुलूस आयोजित नहीं किए गए। अगर कोई व्यक्ति यदि आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो दो वर्ष तक कारावास या जुर्माना या दोनों सजा हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें – Patanjali Ayurved : झूठे ऐड दिखाना बंद करे वरना…, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्यों लगाई पतंजली को फटकार…
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।