राजस्थान चुनाव 2023: कांग्रेस में अब होगा टिकटों का बंटवारा, राहुल के करीबी गोगोई को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Rajasthan Election: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती हैं। राजस्थान में होने वाले चुनाव (Rajasthan Election) से कई महीने पहले ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने स्क्रीनिंग कमेटी बना दी। इसकी जिम्मेदारी राहुल गांधी के करीबी गौरव गोगोई को सौंपी। कांग्रेस के युवा नेता गौरव गोगोई को राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया हैं। जबकि उनके साथ उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल और कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव अभिषेक दत्त को कमेटी का सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
गहलोत-पायलट मिलकर संभालेंगे मोर्चा:
बता दें कांग्रेस इस बार राजस्थान में सत्ता वापसी के लिए पिछले काफी समय से प्रयासरत हैं। सबसे पहले कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान कांग्रेस में चल रहे पायलट-गहलोत विवाद को खत्म किया। अब ये दोनों नेता एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। बुधवार रात जारी स्क्रीनिंग कमेटी टीम में राजस्थान से सीएम गहलोत के साथ सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और गोविन्द सिंह डोटासरा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। ये दिग्गज नेता मिलकर राजस्थान में होने वाले चुनाव के लिए टिकट वितरण की रणनीति तैयार करेंगे।
राहुल के बेहद करीब हैं गौरव गोगोई:
बता दें विधानसभा चुनाव में स्क्रीनिंग कमेटी का काफी अहम रोल रहने वाला हैं। इस कमेटी का चेयरमैन गौरव गोगोई को बनाया गया हैं। कांग्रेस ने असम के इस युवा नेता पर बड़ा दांव खेला हैं। बता दें गौरव गोगोई असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे हैं। गौरव गोगोई को राहुल गांधी के सबसे नजदीकियों में से एक माना जाता हैं। उनके ऊपर राजस्थान विधानसभा चुनाव की सबसे बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली हैं। इनके अलावा उत्तराखंड प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके विधायक गणेश गोदियाल को राजस्थान चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं।
ऑब्जर्वर भी राहुल गांधी के करीबी:
बता दें राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान की तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही हैं। चुनाव को देखते हुए एक बाद एक टीम की घोषणा की जा रही हैं। राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी से पहले कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जॉर्वर लगाए थे। इसमें मधुसूदन मिस्त्री और सेंथिल का नाम शामिल था। ये दोनों ही नेता राहुल गांधी के ख़ास माने जाते हैं। ऐसे में राजस्थान चुनाव में राहुल गांधी की भूमिका अहम रहेगी।
ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने शेयर किया ट्वीट, देश के वीर सपूतों को किया याद
ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में ‘लाल डायरी’ पर जमकर मचा बवाल, आखिर ऐसा क्या राज छुपा हैं इसमें…?