Sachin Pilot Attacked BJP Alwar : अलवर। लोकसभा चुनाव प्रचार में जुटे राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अलवर के किशनगढ़वास में प्रचार के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला। साथ ही जनता से बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड देखकर सोच समझकर वोट करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 25 की 25 सीटें बीजेपी को दीं। राजस्थान को क्या बड़ा दर्जा मिल गया, कौनसा काम हो गया ?
सचिन पायलट ने कहा कि देश में बदलाव होगा…जहां जहां पहले चुनाव हो रहा है, वहां कांग्रेस मजबूत है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जनता में इस बार कांग्रेस को लेकर उत्साह है। भाजपा को पिछले दस सालों का रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए, अब लोग झांसे में आने वाले नहीं हैं।
चुनाव मुद्दों पर होंगे या भाषणों पर
पायलट ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई, उद्योग इन मुद्दों पर चुनाव होंगे या भाषणों पर ? आप 10 साल से नेहरु, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह के पीछे पड़े हैं। आपने किया क्या ये बताओ ? आप अमृत काल 2047 की बात कर रहे हैं।
सोच समझकर वोट करो
पायलट ने लोगों से कहा कि आपको देखना पड़ेगा बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड क्या है, 10 साल में इन्होंने क्या काम किया। उन्होंने लोगों से कहा कि सोच समझकर वोट करो। हमने राजस्थान और बाकी राज्यों में नौजवानों को मौके दिए हैं। यहां से युवा उम्मीदवार ललित यादव को उतारा है। जो संघर्षील है, डरने वाला नहीं है। सभा को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सम्बोधित किया।