loader

Rajasthan HC Recruitment 2024: राजस्थान हाईकोर्ट में निकली 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती, आज ही करें आवेदन

Rajasthan HC Recruitment 2024

Rajasthan HC Recruitment 2024: जज बनने का सपना देख रहे युवाओ के लिए एक अच्छी खबर (Rajasthan HC Recruitment 2024) सामने आई है। राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से सिविल जज के 222 खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 09 अप्रैल से शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट के ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

Rajasthan HC Recruitment 2024

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। साथ ही देवनागरी लिपि में हिंदी की जानकारी और राजस्थानी बोली-भाषा और राज्य की सभ्यता की भी समझ होना आवश्यक है। इसके अलावा इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गिनती 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया व आवेदन शुल्क

राजस्थान होईकोर्ट में सिविल जज और ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के खाली पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा प्री, मेन्स के बाद इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा। सभी राउंड क्लियर करने वाले उम्मीदवारों का फाइनल सेलेक्शन किया जाएगा। वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1250 रुपये,ओबीसी और ईडब्लूएस के लिए 1000 रुपये और एससी/एसटी के लिए 500 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। इन पदों पर चयन होने के बाद उम्मीदवारों को 77 हजार से 1 लाख 36 हजार का वेतन मिल सकता है।

ऐसे कर सकते है आवेदन

1. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाए।

2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर जाकर रिक्रूटमेंट में जाएं और Civil Judge Cadre 2024 पर जाकर क्लिक करे।

3. फिर एप्लीकेशन पोर्टल पर क्लिक करे और सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करे।

4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगइन करे और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करे।

5. लास्ट में आवेदन शुल्क का भुगतान करे और सबमिट करके इसका एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।

राजस्थान एचसी भर्ती 2024 आवेदन पत्र- डायरेक्ट लिंक

अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़े: अमेरिका में भी गूंजा ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]