Rajasthan : डूंगरपुर में BTP नेता और शिक्षक दिनेश मीणा की गुंडागिरी

डूंगरपुर, Rajasthan : राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले के बेणेश्वर धाम (Beneshwar Dham) राजस्थान में बसने वाले नागरिको के लिए  प्रयागराज , हरिद्वार और वाराणसी माना जाता है. बेणेश्वर धाम में पूरे राजस्थान से नागरिक अपने पितृओ एवं पूर्वजो की अस्थि विसर्जन, तर्पण एवं श्राद्ध करने के लिए आते है. तक़रीबन 700 सालो से ज्यादा समय से बेणेश्वर धाम में यह हिन्दू धर्म की सनातन परंपरा चलती आ रही है. राजस्थान के बड़े अमीर हो या गरीब या हर कोई बिना भेदभाव के अपने बेणेश्वर धाम में पितृओ एवं पूर्वजो की अस्थि विसर्जन, तर्पण एवं श्राद्ध करता है एवं यह विधि कराने वाले ब्राह्मण भी बड़ी सहजता एवं सरलता से पूजा विधि करवाते है.
 
कौन सा विडिओ सामने आया ? 
बेणेश्वर धाम के एक वायरल विडीओ में ब्राम्हणो के द्वारा हिन्दू रीति-रिवाज से पूजा अर्चना कराई जा रही थी, उसी समय अचानक एक व्यक्ति आता है एवं ब्राम्हणो के साथ नोक-झोक करके ब्राम्हणो पर आदिवासी समुदाय को पूजा के बहाने लूटने का आरोप लगाता हुआ विडीओ में नजर आता है. मामला यही नहीं थमता विडिओ में दिखने वाला व्यक्ति ब्राम्हणो को अपशब्द भी बोलता है एवं यह पूजा विधि हमेशा के लिए बंद करने की धमकी भी देता है. अब जरा ध्यान से देखिए इस विडिओ को….

विडिओ में क्या है मामला ? 
अब आपको विडिओ में दिख रहे घटना क्रम को….विडीओ में नजर आ रहे व्यक्ति का नाम है दिनेश मीणा. दिनेश मीणा राजस्थान सरकार की सरकारी स्कूल में बतौर सरकारी शिक्षक काम करता है. सरकारी शिक्षक दिनेश मीणा इसके साथ साथ गुजरात के कद्दावर नेता छोटू वसावा द्वारा बनाई गई राजनीतिक पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी के नेता के तौर पर भी जाना जाता है. बेणेश्वर धाम में हो रही पूजा के दौरान सरकारी शिक्षक दिनेश मीणा आकर खुलेआम ब्राह्मणो को धमकाता है और दादागिरी करके उन्हें इस तरह ही विधि में आदिवासी समुदाय को लूटना बंद करने की बात कहता है. गौरतलब है कि, एक सरकारी शिक्षक दिनेश मीणा की इस धमकी और दादागिरी वाले विडीओ को लेकर राजस्थान के वागड़ इलाके में और मेवाड़ इलाके में जनआक्रोश बढ़ता जा रहा है. राजस्थान के डूंगरपुर, सागवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़ के अलग अलग स्थानों पर जिला कलेकटर एवं SDM को सरकारी शिक्षक दिनेश मीणा की हरकत के खिलाफ आवेदन पत्र भी देकर इस सरकारी शिक्षक पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है. 
दिनेश मीणा के खिलाफ विप्र फाउंडेशन की कठोर कार्यवाही की मांग 
बांसवाड़ा विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष योगेश जोशी ने बेणेश्वर धाम पर हुई घटना की कड़ी निंदा की है, साथ ही इस मामले में सरकारी शिक्षक दिनेश मीणा के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है, जिला अध्यक्ष योगेश जोशी ने यह भी कहा कि, दिनेश मीणा ने ब्राह्मणो के साथ अभद्र व्यवहार किया है एवं सनातन धर्म विरोधी बात भी कही थी. 

क्यों चुप्पी साधे हुए है सीएम अशोक गेहलोत ? 
बेणेश्वर धाम के इस विडीओ के सामने आने के बाद राजस्थान की अशोक गेहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के सामने अनेक सवाल खड़े हुए है. वागड़ और मेवाड़ की धरती की सामजिक समरसता को क्यों नुकशान पहुंचाया जा रहा है ? अशोक गेहलोत सरकार के सरकारी मुलाजिम शिक्षक दिनेश मीणा जैसे तत्व को घटना बीतने के घंटो बाद भी क्यों हिरासत में नहीं लिया गया ? साथ ही अशोक गेहलोत सरकार ने अपने सरकारी मुलाजिम दिनेश मीणा पर क्यों कोई एक्शन अभी तक नहीं लिया ? क्या सीएम अशोक गेहलोत सरकार के इस सरकारी मुलाजिम दिनेश मीणा को गुंडागिरी करने कि खुली छूट दी गई है ?  यदि, सीएम अशोक गेहलोत राजस्थान के प्रयागराज माने जानेवाले बेणेश्वर धाम की घटना पर कठोर कार्यवाही नही करेंगे तो पूरे राजस्थान में सामजिक समरसता को नुकशान पहुंच सकता है. 

कब होगा दिनेश मीणा गिरफ्तार ? 

बेणेश्वर धाम में घटना को अंजाम देने के बाद अशोक गेहलोत सरकार के सरकारी मुलाजिम शिक्षक दिनेश मीणा अभी भी खुलेआम घूम रहा है. राजस्थान के प्रयागराज कहे जाने वाले बेणेश्वर धाम का विडिओ सोशियल मिडिया में आग की तरह फ़ैल रहा है, बेणेश्वर धाम का विडिओ राजस्थान प्रदेश से बाहर कई अन्य राज्यों तक पहुँच चुका है. अशोक गेहलोत सरकार की निरसता की वजह से सनातन धर्म में ब्राह्मणो का सन्मान करने की परम्परा है और दिनेश मीणा जैसे तत्व सामजिक समरसता को छिन्न-भिन्न करने की चर्चा भी लोगो के मुंह पर चर्चा का विषय बन चुकी है. सामाजिक समरसता के सरोकार की बात करने वाली अशोक गहलोत सरकार कब अपने सरकारी मुलाजिम पर कार्यवाही करेगी यह विषय चर्चा के साथ लोगो में आक्रोश बढ़ा रहा है.  

क्या राजस्थान की सामजिक समरसता खत्म करने का प्रयास ? 

बेणेश्वर धाम की घटना के बाद राजस्थान के अग्रणी नागरिको का साफ़ साफ मानना है कि, गहलोत सरकार का सरकारी मुलाजिम दिनेश मीणा सामजिक समरसता को खत्म करने का प्रयास कर रहा है. बेणेश्वर धाम में पूरे देश से लोग आते है एवं इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले दिनेश मीणा पर जल्द से जल्द कठोर कार्यवाही होनी चाहिए. अब देखना यह होगा कि, सामजिक समरसता को अपना मूलमंत्र बताकर राजनीति करने वाले देश के कद्दावर कोंग्रेसी नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कब अपने सरकारी मुलाजिम दिनेश मीणा पर एक्शन लेते है ?




क्या शिक्षक गुंडागिरी करते है ? 

बेणेश्वर धाम में निर्दोष गरीब ब्राह्मणो के साथ अभद्र व्यवहार करके अपशब्द की घटना को अंजाम देने वाले सरकारी विद्यालय के शिक्षक दिनेश मीणा ने शिक्षक जगत भी कलंकित करने का प्रयास किया है. विद्यालय में शिक्षक सर्वोपरि होता है एवं छात्र – छात्राओं को ज्ञान देकर उनका भविष्य उज्जवल बनाता है. लेकिन दिनेश मीणा का विडीओ जिस तरह से सामने आया है उससे शिक्षक की शाख को बट्टा लगा दिया है. साथ ही यह सवाल भी खड़ा होता है कि, दिनेश मीणा जिस विद्यालय में छात्र – छात्राओं शिक्षा का ज्ञान देता है, वंहा पर क्या वाकई में सही ज्ञान देता है ? या फिर इस तरह की अपमानित करने की भाषा के साथ छात्र – छात्राओं से भी व्यवहार करता होगा ? 


यह भी पढ़े- भगवान महाकाल बनेंगे दूल्हा: Ujjain : 10 फरवरी से होगी शिव नवरात्रि की शुरुआत
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।