राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Rajasthan Jal Jivan Scam: राजस्थान में जल जीवन मिशन स्कैम को लेकर कांग्रेस के नेता और गहलोत सरकार में मंत्री रहे महेश जोशी को पूछताछ के प्रवर्तन निदेशालय लिए समन जारी कर सकती है। इस घोटाले में महेश जोशी की संलिप्तता होने की आशंका पर प्रवर्तन निदेशालय कई जगह छापे भी मार चुका है।
इडी की लिस्ट में कौन कौन शामिल?
राजस्थान की बहुआयामी जल जीवन मिशन (Rajasthan Jal Jivan Scam) परियोजना में घोटाले की जांच के बाद एक एक कर प्रवर्तन निदेशालय अपना शिकंजा कसता हुआ नज़र आ रहा है। जल जीवन मिशन घोटाले की जांच के चलते पिछले काफी दिनों से एक्टिव ईडी ने कई जगह पर अचानक छापे भी मारे। जिसमें मामले के मास्टर माइंड पदम चंद जैन, जलदाय विभाग का इंजिनियर सुनील गर्ग, एम पी सोनी, इंजिनियर परितोष गुप्ता, जे पी फर्म का मालिक शिव रतन अग्रवाल और अभी अंडर ग्राउंड हुए महेश मित्तल की मुश्किलें बढ़ती लग रही हैं।
ईडी के छापे के बाद महेश जोशी का बयान
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री महेश जोशी के ठिकानों पर ईडी के छापों और जांच (Rajasthan Jal Jivan Scam) के बाद महेश जोशी से वहीं पर पूछताछ भी की गई। इसके बाद जानकारियां जुटा कर ईडी लौट गयी। ईडी के जाने के तुरंत बाद महेश जोशी ने मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी और कहा, “सरकार के बदलने के बाद ईडी का गलत इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है, भाजपा की एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का हमेशा से तरीका रहा है। ईडी को भेजना राजनीति में प्रतिशोध की भावना को दिखता है। पूरा का पूरा विभाग उनके पास उन्हें जाँच कर सुबूत दिखने में कहाँ परेशानी है?”
ईडी की रडार में कई बड़े नाम, जोशी से 15 घंटे पूछताछ
ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की जांच की आंच कई बड़े नामों तक पहुंच चुकी है। खुद महेश जोशी के कई ठिकानों पर छापे (Rajasthan Jal Jivan Scam) के बाद 15 घंटे लम्बी चली कार्यवाही और पूछताछ के बाद टीम वापिस लौटी। जोशी के अलावा पूर्व आर ए एस अमिताभ कौशिक, नमन और तपन गुप्ता, आरसी मीणा, सुभांशु दीक्षित भी ईडी की रडार में हैं।
यह भी पढ़ें –Bhagwant Mann Death Threat: पंजाब सीएम भगवंत मान को खालिस्तानी आतंकी ने दी जान से मारने की धमकी
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।