Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 12 सीटों पर मतदान हो गया हैं। अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण की 13 सीटों वोटिंग होगी। दूसरे चरण के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने प्रदेश की बाकी 13 सीटों पर प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी। बता दें राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान (Rajasthan Lok Sabha Election 2024) के लिए झालावाड़-बारां सीट भी शामिल है। जहां से बीजेपी ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को टिकट दिया है। दुष्यंत सिंह पांचवीं बार बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट से मैदान में हैं। यहां पर वो लगातार चुनाव जीत रहे हैं। दुष्यंत सिंह के प्रचार में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पूरी ताकत लगा रखी है।
झालावाड़-बारां से मेरा तीन पीढ़ियों का रिश्ता: वसुंधरा राजे
बता दें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालावाड़-बारां दौरे पर रही। यहां उन्होंने डग विधानसभा क्षेत्र के चोमहला एव सिलेहगड़ में लोगो को संबोधित किया। इस दौरान सीएम राजे ने कहा कि ”झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से मेरा तीन पीढ़ियों का रिश्ता है। पहले चरण के बाद बहुत सारे लोग फ्री हो गये हैं। अब हमारे झालावाड़-बारां परिवार में घुसपेठ करना चाहेंगे, वो हरा तो नहीं सकते लेकिन जीत का अंतर कम करने का प्रयास करेंगे। कोई कोई कितनी ही कोशिश कर लेवें, लेकिन चट्टान की तरह उनके साथ 36 साल से खड़े झलावाड़-बारां परिवार में कोई दीवार खड़ी नहीं कर सकता।’
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में बेटे दुष्यंत के लिए मांगे वोट, जनता से कहा कोई बीच में नहीं आ सकता@VasundharaBJP @DushyantDholpur #bjprajasthan #LokSabhaElections2024 #LatestNews #RajasthanFirst pic.twitter.com/BDEGTHk2af
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) April 22, 2024
चुनाव प्रचार करने में लगातार जुटी हुई हैं पूर्व सीएम राजे:
बता दें पिछले कई सालों से इस सीट पर राजे परिवार का दबदबा रहा है। अपने बेटे के समर्थन में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे चुनाव प्रचार करने में लगातार जुटी हुई हैं। भाजपा की स्टार प्रचारक होने के बावजूद अन्य लोकसभा सीटों पर उनकी ज्यादा सभा नहीं हुई है। उन्होंने अपना सारा ध्यान झालावाड़-बारां सीट पर लगा रखा है। वसुंधरा राजे झालावाड़ लोकसभा के अलग-अलग गांवों का लगातार दौरा कर बेटे दुष्यंत सिंह के लिए समर्थन जुटा रही हैं।
पूर्व सीएम ने की ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील:
बता दें पहले चरण में कम मतदान प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए उन्होंने झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र के लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोटों की अपील की। उन्होंने कहा कि ”मतदान के दिन सावे भी हैं,इसलिए मतदान के लिए समय निकाले और भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह के पक्ष में रिकॉर्ड मतदान करें, ताकि इस क्षेत्र में विकास का यह रथ और तेज गति से दौड़े। गौरतलब है कि 2004 में वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री बनने के बाद दुष्यंत सिंह पहली बार सांसद चुने गए थे। उसके बाद से लगातार उन्होंने इस सीट से जीत दर्ज की है।
ये भी पढ़ें: गुजरात मीडिया के इतिहास में पहली बार GUJARAT FIRST द्वारा एक भव्य संत सम्मेलन का आयोजन