loader

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का राजस्थान दौरा कई मायनों में अहम, तीन सीटों पर पड़ेगा सीधा असर!

CM Yogi in Rajasthan

CM Yogi in Rajasthan: देशभर की 102 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को पहले चरण के तहत मतदान संपन्न हुआ। इसके साथ ही अब तमाम राजनीतिक दलों की नज़र दूसरे चरण के मतदान पर टिक गई है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसको लेकर एक बार फिर प्रदेश का सियासी पारा बढ़ गया है। इसको लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi in Rajasthan) राजस्थान में शनिवार को बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे। सीएम योगी का राजस्थान का ये दौरा कई मायनों में बहुत अहम माना जा रहा है।

3 सीटों पर करेंगे पार्टी का प्रचार:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी के स्टार प्रचारक है। राजस्थान में सीएम योगी की काफी लोकप्रियता है। राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान से पहले सीएम योगी तीन प्रमुख लोकसभा सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर यूपी के मुख्यमंत्री शनिवार को पहले चित्तौड़गढ़ में भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में रोड शो करेंगे। उसके बाद उनका राजसमंद में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। वहां से सीएम योगी जोधपुर जाएंगे।

गहलोत के गढ़ में सीएम योगी का रोड शो:

बता दें इस बार राजस्थान की कई सीटों पर जातिगत समीकरण उलझे हुए नज़र आ रहे है। इसको लेकर बीजेपी किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती है। राजनीति के जानकार मानते है कि इस बार बीजेपी से राजपूत वोट बैंक थोड़ा खिसक सकता है। इसके पीछे कई राजपूत नेताओं को टिकट नहीं मिलना और पुरुषोत्तम रुपाला के बयान से जोड़कर भी देख रहे है। जोधपुर की सीट गहलोत का गढ़ मानी जाती है। इस सीट पर राजपूत वोट बड़ी संख्या में है। ऐसे में सीएम योगी के जोधपुर रोड शो से गजेंद्र सिंह शेखावत को फायदा मिल सकता है।

पीएम मोदी की बांसवाड़ा में जनसभा:

पहले चरण के मतदान के भाजपा राजस्थान में बाकी 13 सीटों पर अब जमकर प्रचार-प्रसार कर रही है। गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी के बाद पीएम मोदी की रविवार को बांसवाड़ा शहर में बड़ी जनसभा होगी। बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने महेंद्रजीतसिंह मालवीया को अपना प्रत्याशी बनाया है। जहां उनका मुकाबला बीएपी पार्टी के राजकुमार रोत से होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा शहर के खेल मैदान में होगी।

यह भी पढ़ें: हर्ष फायरिंग ने छत से तमाशा देख रहे युवक की ली जान, शादी में पसरा मातम, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]