Rajasthan Loksabha Election2024: राजस्थान। राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों को बागडोर थमा दी है। अब प्रत्याशी मैदान में आकार अपना – अपना नामांकन भर रहे हैं। आज कोटा लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन भरने पहुंचे ओम बिरला। दूसरी तरफ भीलवाडा से काँग्रेस के सीपी जोशी भी अपना नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुँच गए हैं। राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होना है। जो दो चरणों में होगा।
अपने प्रत्याशियों के समर्थन में स्टार प्रचारक
दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने के लिए भाजपा – काँग्रेस के कई प्रत्याशी आज रैली और जनसभा भी करेंगे। इन सभी उम्मीदवारों का साथ देने और पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के लिए राजस्थान के अपनी अपनी पार्टी के स्टार प्रचारक भी इन जन सभाओं और रैलियों में शामिल होंगे। जैसे सीपी जोशी जो भीलवाडा लोकसभा सीट के लिए नामांकन भर रहे हैं, उनकी रैली में राजस्थान में काँग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे। इसके अलावा भाजपा के वर्तमान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, विधायक और काँग्रेस प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी अपने अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जनता से मतों की विनती करेंगे।
#WATCH बाड़मेर: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा, "अगर भाजपा को अपने पर इतना विश्वास होता तो विपक्ष के सब नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल न करते…राजस्थान में इस बार माहौल ऐसा है कि लगातार लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। नौजवान रोज़गार चाहते हैं। किसान अपने भविष्य… pic.twitter.com/LSoaM0pz6E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
राम मंदिर बनवा कर अच्छा किया, पर… सीपी जोशी
पूर्व राज्य मंत्री अशोक चाँदना, पूर्व मंत्री राम लाल जाट, नीरज गुर्जर, जिला काँग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के साथ अन्य कई स्थानीय नेताओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे काँग्रेस के भीलवाडा से प्रयाशी सीपी जोशी ने 4 सेट में अपना नामांकन भरा। नामांकन भरने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीपी जोशी ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंदिर बना, मंदिर बनवा दिया अच्छा किया क्योंकि उसमें देश भर के लोगों की आस्था है। परंतु मंदिर बनवाने से देश की समस्याओं का निवारण नहीं होता। नीति निर्माण का काम करना चाहिए। धर्म आस्था व्यक्तिगत विषय है।”
#WATCH कोटा, राजस्थान: कोटा-बूंदी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, "लोकसभा अध्यक्ष के नाते भी मैंने कोशिश की है कि हर समय मैं आपके बीच में रहूं। कोरोना के आपदा के समय ऑक्सीजन की कमी थी लेकिन मैंने प्रयास किया की कोटा मैं कभी ऑक्सीजन की कमी… pic.twitter.com/JjmE4FyxQR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
ओम बिरला के समर्थन में सीएम भजन लाल
ओम बिरला आज अपना नामांकन भरने से पहले मंदिर में प्रार्थन के लिए भी गए। ये तीसरी बार है जब ओम बिरला कोटा लोकसभा सीट से नामांकन भर रहे हैं। कोटा के उम्मेद सिंह स्टेडियम में एक बड़ी जन सभा का आयोजन किया गया है। जहां स्थानीय भाजपा के नेता तो है ही, साथ ही ओम बिरला के समर्थन में राज्य के मुख्यमंत्री भाजनलाल शर्मा भी पहुंचे हैं। इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा भी पहुंचे हैं। इसके बाद ओम बिरला आज ही अपना नामांकन भरेंगे। ओम बिरला के सामने इसी सीट पर प्रहलाद गुजल काँग्रेस के उम्मीदवार हैं।
किस किस ने भरा आज राजस्थान में नामांकन
आज राजस्थान में राजस्थान में नामांकन भरने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रदेश भर में काँग्रेस भाजपा के साथ साथ अन्य दलों और निरदलियों ने भी नामांकन पर्चा भरने को लेकर रैली और सभा भी की है। जालोर सिरोही लोकसभा सीट से भाजपा के लूमबराम चौधरी, बाड़मेर लोकसभा सीट से काँग्रेस के उम्मेदराम बेनीवाल (सामने भाजपा के कैलाश चौधरी), पाली लोकसभा सीट से बीजेपी के पीपी चौधरी (सामने काँग्रेस की संगीता बेनीवाल), भीलवाडा से काँग्रेस के सीपी जोशी, झालावाड़ – बारां से काँग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया (इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार दुष्यंत सिंह सामने खड़े) ने नामांकन भरा है।
यह भी पढ़ें: Jhalawar Lok Sabha Seat: दुष्यंत सिंह ने नामांकन दाखिल किया, वसुंधरा रहीं नदारद… जानिए किसकी जीत के आसार…