Rajasthan New Cm: राजस्थान की जनता ने एक बार फिर सत्ता बदलने के रिवाज को बरक़रार रखा है। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस को करारी शिकस्त दी। राजस्थान (Rajasthan New Cm) की जनता का जनादेश एक सप्ताह पहले ही घोषित हो चुका है लेकिन सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा? यह अभी तक तय नहीं हो पाया है। इसको लेकर प्रदेश के कार्यवाहक सीएम अशोक गहलोत ने भी भाजपा हाईकमान पर तंज कसा था।
सीएम को लेकर कई नाम आये सामने…
पिछले छह-सात दिन से बीजेपी के सीएम को लेकर कई नाम सामने आ चुके है। जिसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ से लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का नाम शामिल है। माना जा रहा है कि कल तक सीएम फेस पर तस्वीर साफ हो सकती है। अब नए सीएम के नाम को लेकर इस संशय के बीच फलोदी सट्टा बाजार भी गरमा चुका है। सट्टा बाजार ने करीब पांच-छह लोगों में से सीएम बनने का दावा किया है। इसके साथ उन्होंने इसके भाव भी जारी कर दिए।
सट्टा बाजार में सब पर भारी वसुंधरा राजे..?
अगर बात करें सट्टा बाजार की तो इसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम सबसे ऊपर है। वसुंधरा राजे के अलावा दूसरे स्थान पर इसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का नाम चल रहा है। जबकि तीसरा नाम बड़ा ही चौंकाने वाला है। जी हां, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी सट्टा बाजार सीएम की रेस में शामिल कर रहा है। जबकि इस सट्टा बाजार की इस सूची में दीया कुमारी, बाबा बालकनाथ, महंत प्रतापपुरी और किरोड़ीलाल मीणा का नाम भी शामिल है।
वसुंधरा राजे के बंगले पर काफी हलचल:
बता दें भले ही भाजपा ने विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर राजनाथ सिंह, सरोज पांड़े और विनोद तावड़े को नियुक्ति दे दी हो लेकिन इस समय भाजपा प्रदेश कार्यालय से ज्यादा हलचल 13 सिविल लाइंस यानि वसुंधरा राजे के बंगले पर देखने को मिल रही है। जहां पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मिलने कई दिग्गज नेता पहुंचे। जिनमें कालीचरण सराफ, प्रताप सिंह सिंघवी, बाबू सिंह राठौड़, जसवंत यादव, पूर्व विधायक अशोक परनामी, राजपाल सिंह शेखावत और प्रहलाद गुंजल का नाम बताया जा रहा है।
यह भी पढे़ं – Pm Narendra Modi: दुनिया में पीएम नरेंद्र मोदी की धाक! बने विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, एक सर्वे में हुआ खुलासा
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।