Rajasthan News

Rajasthan News: जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा को मिली राहत!, कोर्ट ने वापस लिया वारंट

Rajasthan News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज़ है। प्रदेश की जोधपुर (Rajasthan News) सीट पर बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा चुनावी मैदान में उतरे है। पिछले दिनों इन दोनों प्रत्याशियों के बीच बयानबाज़ी भी देखने को मिली थी। कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा को चुनावी तैयारियों के बीच बड़ा झटका लगा था। उदयपुर की कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। फिलहाल इस मामले में करण सिंह उचियारड़ा को बड़ी राहत मिलने की खबर आ रही है।

कोर्ट ने वापस लिया वारंट:

इस वारंट को लेकर करण सिंह उचियारडा ने कहा कि ”जिस दिन इस वारंट को निकाला गया कोर्ट ने दूसरे दिन ही उसे वारंट को वापस ले लिया l ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता हैl जब किसी कोर्ट ने जारी किए हुए वारंट को दूसरे दिन ही वापस ले लिया।” बता दें यह वारंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इससे एक बार तो कांग्रेस में हड़कंप मच गया था। लेकिन अब वारंट वापस लेने के चलते करण सिंह उचियारड़ा को बड़ी राहत मिली है।

मैं डरने वाला नहीं हूं: करण सिंह उचियारड़ा

करण सिंह उचियारड़ा ने इसको लेकर कहा कि ” यह पेशी 13 मई दी गई है। लेकिन कोर्ट की ऑर्डर शीट पर यह तारीख 13 अप्रैल की गई। जब हमारे वकील गए तो वहां कोर्ट ने त्रुटि मानते हुए वारंट को वापस ले लिया। मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं।” गौरतलब है कि यह मामला उदयपुर के सुखाडिया सर्किल पर जमीन के विक्रय से संबंधित चेक से जुड़ा है।

जोधपुर सीट पर मुकाबला हुआ रोचक:

बता दें जोधपुर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। राजस्थान की सबसे हॉट सीट में जोधपुर को भी शामिल किया जा रहा है। यहां से बीजेपी ने एक बार फिर अपने दिग्गज नेता गजेंद्र सिंह शेखावत को टिकट दिया है। जबकि उनके सामने कांग्रेस ने करण सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। जोधपुर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी गृह जिला होने के चलते मुकाबला रोचक बना हुआ है।

ये भी पढ़ें : राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- ‘मोदी फिर बने पीएम तो बाबर का बच्चा भी बोलेगा जय श्रीराम’