राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Rajasthan News: मंगलवार शाम को दिल्ली से जयपुर अपने परिवार के साथ आ रहे पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह (Rajasthan News) की कार के हुए एक्सिडेंट में उनकी पत्नी की मृत्यु हो गयी। बाड़मेर से पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह, बेटा हमीर सिंह और ड्राईवर घायल हो गए हैं। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसके बाद गुरुग्राम के हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।
तेज़ रफ्तार बनी एक्सिडेंट की वजह
अलवर (Rajasthan News) के नौगांवा, हरियाणा बार्डर के पास हुए इस हादसे में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूर्व सांसद की गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज़ थी जिससे घुमाव पर संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी पहले डिवाइडर से फिर दीवार से जा टकराई। हालांकि गाड़ी के आगे वाले दोनों एयर बैग्स भी खुल गए जिससे आगे बैठे हुए दोनों लोग घायल हुए, जबकि मानवेंद्र की पत्नी चित्रा सिंह जिनकी उम्र 55 वर्ष थी, की मृत्यु हो गयी।
कौन हैं मानवेन्द्र सिंह?
राजस्थान की राजनीति वो का बड़ा नाम, जो राजस्थान (Rajasthan News) की राजनीति में अपना ओहदा अभी भी रखते हैं। पहले भाजपा से सांसद रहे और अब वो काँग्रेस के खेमे में आ गए। मानवेंद्र सिंह राजपूत समाज से आते हैं और बाड़मेर से भाजपा की टीकेट से पूर्व सांसद भी रहे हैं। इसके आलावा इनके पिता जसवंत सिंह भाजपा में केन्द्रीय मंत्री रहे हैं। भाजपा की सरकार जब केंद्र में थी और जिस समय अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, तब जसवंत सिंह विदेश मंत्री थे।
घायलों की हालत स्थिर
हादसे (Rajasthan News) के समय गाड़ी में ड्राईवर समेत कुल 4 लोग सवार थे, गाड़ी में एक छोटा सा पालतू कुत्ता भी था। 3 घायल और मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गयी। एक्सिडेंट होने के बाद घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल इसके बाद देर रात वहाँ से गुरुग्राम के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अभी घायलों की हालत स्थिर है, मानवेंद्र सिंह के बेटे हमीर सिंह के नाक और हाथ में फ्रेक्चर, ड्राईवर दिनेश रावत के पैर में और मानवेंद्र सिंह की पसलियों और फेफड़ों में गंभीर चोट आई है।
सड़क दुघर्टना में श्री मानवेन्द्र सिंह जसोल की पत्नी श्रीमती चित्रा सिंह के निधन का समाचार दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं।
मैं ईश्वर से सड़क दुघर्टना में घायल श्री मानवेन्द्र सिंह जसोल एवं अन्य परिजनों के जल्द स्वास्थ्य…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 30, 2024
हादसे पर गहलोत समेत कई नेताओं ने जताई संवेदना
इस हादसे में चित्रा सिंह की मृत्यु की खबर के बाद सियासती दोस्त और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर सोशल मीडिया के जरिये संवेदना जाहीर की। इसके बाद कई मंत्रियों और नेताओं में हादसे को दुखद बताया और साथ ही घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना को लेकर ट्वीट भी किया। भाजपा के नेताओं ने भी संवेदनाएँ व्यक्त की। चित्रा सिंह राजनीति में भी सक्रिय भूमिका में थी साथ ही वो चित्तौड़गढ़ के राजघराने की बेटी थी।
My heart is heavy with grief at the tragic demise of my former colleague from parliament Manvendra Singh’s wife Chitra Singh in a terrible road accident. I hope Manvendra and his son Hamir recover from their injuries and wish the family strength to get through this difficult…
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) January 31, 2024
यह भी पढ़ें: JHARKHAND: सत्ता बिखर जाएगी या कौन बन सकता है झारखंड का नया मुख्यमंत्री? कौन हैं कल्पना सोरेन?
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।