Rajasthan Politics: जैसे-जैसे राजस्थान विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे नेताओं की आपसी बयानबाज़ी भी खूब सुनने को मिल रही है। हाल ही में भाजपा ने जयपुर में गहलोत सरकार (Rajasthan Politics) के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया था। वहीं दूसरी तरफ सीएम अशोक गहलोत भी राजस्थान भाजपा पर आक्रमक नज़र आ रहे हैं। सीएम गहलोत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के पास राजस्थान में कोई दमदार नेता नहीं है। इसके अलावा गहलोत ने पूर्व सीएम राजे को लेकर भी बड़ा बयान दिया।
बीजेपी पार्टी के पास CM का चेहरा नहीं: सीएम गहलोत
पिछले काफी समय से राजस्थान की राजनीति में पीएम मोदी को लेकर चर्चा काफी गरम हैं। इसको लेकर सीएम गहलोत ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ”पीएम मोदी तो अंतरराष्ट्रीय नेता और विश्वगुरु हैं। उनके चेहरे पर राजस्थान में चुनाव लड़ने की बात यह दर्शाती हैं कि पिछले 25 30 वर्षों में इतने काबिल नहीं बन पाए हैं कि पार्टी उनके चेहरे पर चुनाव मैदान में उतर सके। इसके अलावा सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश भाजपा में कोई ऐसा दमदार नेता नहीं हैं जिसके चेहरे पर चुनाव लड़ा जाए। इसलिए भाजपा पीएम मोदी के चहेरे का फायदा उठाना चाह रही हैं।”
ये भी पढ़ें: कांग्रेस में अब होगा टिकटों का बंटवारा, राहुल के करीबी गोगोई को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
वसुंधरा राजे के लिए दिया बड़ा बयान:
बता दें सीएम गहलोत और सीएम राजे के साठगांठ की बाते कई नेताओं के द्वारा कहीं जाती हैं। कुछ समय पहले सीएम गहलोत ने अपने बयान में वसुंधरा राजे और कैलाश मेघवाल को सरकार बचाने में मदद की बात कहीं थी, लेकिन अब सीएम गहलोत ने कहा कि ”वसुंधरा राजे और कैलाश मेघवाल ने उनकी सरकार बचाने में मदद नहीं की। सीएम गहलोत ने कहा कि ”सीएम राजे जैसी नेता को बीजेपी आगे नहीं आने दे रही। बाकी किसी नेता में दम नहीं हैं।”
सीएम पद मुझे नहीं छोड़ रहा: सीएम अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से बातचीत करते हुए कि ”मैंने कई बार इस पद को छोड़ने का मन बनाया था, लेकिन ये पद मुझे नहीं छोड़ना चाहता हैं। इस बात से उन्होंने साफ़ कर दिया कि अगर राजस्थान में कांग्रेस सत्ता वापसी में कामयाब हो जाती हैं तो एक बार सीएम की कुर्सी पर उनका ही कब्जा होगा।
ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने शेयर किया ट्वीट, देश के वीर सपूतों को किया याद
ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में ‘लाल डायरी’ पर जमकर मचा बवाल, आखिर ऐसा क्या राज छुपा हैं इसमें…?
Leave a Reply