loader

राजस्थान के तीतर सिंह… जो अब तक पंच से लेकर सांसद के 32 चुनाव लड़ चुके, आज तक नहीं मिली जीत

Teetar Singh Story

Teetar Singh Story: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नंवबर को होने जा रहे हैं। ऐसे में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कांग्रेस-भाजपा सहित अन्य दलों के हज़ारों प्रत्याशी चुनावी मैदान (Teetar Singh Story) में डटे हुए हैं। इनमें एक प्रत्याशी ऐसा हैं जिसके पास ना जमीन ना जायदाद हैं। अब तक वो पंच से लेकर सांसद के 32 चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन कभी जीत नसीब नहीं हुई। इस शख्स का नाम तीतर सिंह है, जो राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा क्षेत्र निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में खड़े है। तीतर सिंह का सियासी सफर बेहद रोचक है, चलिए हम आपको बताते है तीतर सिंह से जुड़ी ख़ास बातें…

Teetar Singh Story

दिहाड़ी मजदूरी करते हैं तीतर सिंह:

तीतर सिंह के बारे में लोग सोशल मीडिया पर कई तरह के बातें का कर रहे हैं। तीतर सिंह ‘मनरेगा’ में दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार चलाते हैं। बता दें तीतर सिंह को चुनाव लड़ने का बहुत शौक हैं। ये पिछले सात दशक से अब तक कुल 32 चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि तीतर सिंह को कभी जीत नसीब नहीं हुई। इसके बावजूद इनका मनोबल आज तक बरक़रार हैं। एक बार फिर उन्होंने श्रीगंगानगर की करणपुर विधानसभा क्षेत्र निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया हैं।

Teetar Singh Story

पंच से लेकर सांसद तक 32 चुनाव:

तीतर सिंह का सियासी सफर बहुत रोचक और हैरान करने वाला हैं। 1970 से लेकर अब तक तीतर सिंह ने कुल 32 चुनाव लड़े हैं। इसमें वार्ड पंच से लेकर सांसद तक के चुनाव शामिल रहे। लेकिन उन्हें आज तक जीत तो दूर वो अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। तीतर सिंह चुनाव में कभी एक हज़ार वोट भी हासिल नहीं कर पाए। उनको साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कुल 938 वोट हासिल हुए थे। अब देखना हैं कि इस बार जनता को वोट देकर विजयी बनाती हैं या नहीं..?

Teetar Singh Story

पूंजी के नाम पर 2500 रुपए नकद:

बता दें राजस्थान विधानसभा चुनाव में ज्यादातर प्रत्याशियों के बाद पूंजी के नाम पर करोड़ों रूपये की संपत्ति हैं, लेकिन इसके उलट तीतर सिंह के पास न कोई जमीन, न जायदाद हैं, जमा पूंजी के नाम पर उनके पास 2500 रूपये नकद राशि हैं। जब तीतर सिंह अपनी पत्नी के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें – MP Elections: ‘कांग्रेसी कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे…’, राम मंदिर पर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को घेरा !

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]