जयपुर: अलवर जिले में बीजेपी की जन आक्रोश सभा के दौरान मंच पर महिला के अश्लील डांस मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक्शन लिया है. उन्होंने मामले को गंभीर अनुशासनहीनता करार देते हुए अलवर दक्षिण बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय नरूका से कार्यक्रम को लेकर रिपोर्ट तलब की है.
राजस्थान के अलवर जिले में बीजेपी की जन आक्रोश सभा के दौरान मंच पर महिला के अश्लील डांस का मामला गरमा गया है. मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद अब राजस्थान बीजेपी ने इस पर संज्ञान लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक मामला सामने आने के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस पर एक्शन लिया है. उन्होंने इस मामले को गंभीर अनुशासनहीनता करार देते हुए अलवर दक्षिण बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय नरूका से कार्यक्रम को लेकर रिपोर्ट तलब की है. दरअसल अलवर जिले के खेड़ली में मंगलवार को बीजेपी की जनाक्रोश सभा का आयोजन किया गया था जहां भीड़ जुटाने के लिए सभा में महिला डांसरों को बुलाया गया और कार्यक्रम देखने के लिए जुटी भीड़ और महिला डांसरों ने बीजेपी सांसद और नेताओ की मौजूदगी में अश्लील गानों पर जमकर डांस किया था.
बीजेपी की इस जनसभा के दौकान हुए अश्लील डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसके बाद बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा की फिर से किरकिरी हुई. मालूम हो कि इससे पहले बीजेपी की जन आक्रोश रैली के दौरान नेताओं के आपस में लड़ने और गाली-गलौच के भी कई वीडियो वायरल हुए थे.
अश्लील डांस करना है अनुशासनहीनता : पूनिया
वहीं इस मामले पर राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गुरुवार को अलवर दक्षिण जिलाध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि ”सार्वजनिक माध्यमों से आपके जिले के खेड़ली कस्बे का एक प्रकरण मेरी जानकारी में आया है, जिसमें बीजेपी जन आक्रोश महासभा के मंच पर एक महिला नृत्य करते नजर आ रही है.
पूनिया ने कहा कि इस हरकत से पार्टी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है और यह एक गंभीर अनुशासनहीनता का मामला है. पूनिया ने आदेश देकर कहा कि उस सभा के आयोजक कौन थे? किसके निर्देशन में यह हुआ है? पार्टी के मंचों पर इस तरह के आयोजन की कतई इजाजत नहीं है. ऐसे में आपको निर्देश दिया जाता है कि इस मामले की पूरी जानकारी बिना देरी किए मुझे भिजवाएं.”
पूनिया ने इस लेटर की कॉपी बीजेपी राजस्थान के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, जयपुर संभाग प्रभारी मदन दिलावर और अलवर दक्षिण जिला प्रभारी विष्णु चेतानी को भी भेजी है.
सांसद की मौजूदगी में हुआ था अश्लील डांस
कस्बे के बाजार में बीजेपी द्वारा आयोजित जन आक्रोश सभा के दौरान मुख्य अतिथि दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी एवं बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी थे. इस दौरान बिधूड़ी के पोस्टर लगे मंच पर डांसरों के अश्लील डांस के वीडियो वायरल होने के बाद सारा चर्चा का केंद्र उधर मुड़ गया है.
Leave a Reply