Rajasthan Assembly election 2023: राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव (MLA Election) होने वाले हैं. चुनाव से पहले ही बीजेपी (BJP) में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vashundhara Raje) की संगठन स्तर से दूरियां अब कम होती दिख रही हैं. पिछले दो-तीन साल से लगातार बीजेपी के कार्यक्रमों और बैठकों में वसुंधरा राजे का चेहरा होर्डिंग और पोस्टर पर गायब रहता था, लेकिन अब जयपुर से लेकर अलग-अलग जिलों में होने वाले बीजेपी के कार्यक्रमों और बैठकों में वसुंधरा राजे का चेहरा भी नजर आने लगा है.
राजे ने दिया ये इशारा
इधर वसुंधरा राजे ने बेणेश्वर धाम (Beneshvar dhaam) पहुंचकर समर्थकों के हुजूम वाली तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया कि मुझे विश्वास है राजस्थान में अब बदलाव होगा और वागड़ सहित हर क्षेत्र में जो भी काम शेष रहे थे, उन्हें पूरा करवाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर अब राजस्थान में जो भी बीजेपी के कार्यक्रम, बैठक और प्रदर्शन हो रहे हैं, उसके होर्डिंग्स और पोस्टर पर वसुंधरा राजे के तस्वीर लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं. उन्हीं निर्देशों की पालना में राजस्थान के सह प्रभारी विजया रोटकर (विजया ताई) बाड़मेर में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद संगठन की पहली बैठक ले रही थीं तो इसी दौरान बैनर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और गुलाबचंद कटारिया की तस्वीर नजर आ रही थी.
हाल ही में बीजेपी ने प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रों में जन आक्रोश यात्रा निकाली थी. इस यात्रा कार्यक्रम में दौरान भी पोस्टरों में वसुंधरा राजे को शामिल किया गया था, लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पार्टी के पोस्टरों और बैनर में जगह दी गई है.
(कुछ समय पहले वसुंधरा राजे पोस्टर से गायब हो गई थी)
इससे राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में यह जबरदस्त तरीके से चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि वसुंधरा राजे लगातार केंद्रीय नेतृत्व पर इस बात का दबाव बना रही थी कि 2023 विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री के तौर पर उनका चेहरा घोषित किया जाए, लेकिन अब तक इस बात को लेकर कुछ भी साफ नहीं है.
यह भी पढ़े- कब होगा दिनेश मीणा गिरफ्तार ?: Rajasthan : डूंगरपुर में BTP नेता और शिक्षक दिनेश मीणा की गुंडागिरी
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
Leave a Reply