हिंदी सिनेमा में ऐसे कई एक्टर्स रहे हैं, जिनकी लड़कियां दीवानी रही हैं। अगर हम आज के दौर में देखें, तो लोग स्टार्स के पीछे दीवाने होते हैं, लेकिन 70-80 के दशक के हीरोज का अलग ही स्टारडम देखने को मिलता था। जैसे धर्मेंद्र के बारे में कहा जाता है कि लड़कियां उनकी फोटो को तकिए के नीचे रखकर सोती थीं। वहीं, राजेश खन्ना के बारे में कहा जाता था कि जब वह अपनी व्हाइट मर्सिडीज लेकर बाहर निकलते थे, तो लड़कियां किस करके गाड़ी को अपनी लिपस्टिक से रेड कर देती थीं।
इतना ही नहीं, देवानंद के बारे में तो यहां तक कहा जाता है कि उन पर ब्लैक शर्ट पहनने पर बैन लगा दिया गया था, क्योंकि जब वह ब्लैक शर्ट पहनकर निकलते थे, तो सड़क पर ट्रैफिक जाम हो जाता था। ऐसे ही दो एक्टर्स और हैं जिनका चार्म, ऑरा और पर्सनैलिटी बेहद स्टाइलिश और क्लासी थी।
70 के दशक में फिरोज खान और राजेंद्र कुमार का था जलवा
बता दें कि ये स्टार्स और कोई नहीं, बल्कि फिरोज खान और राजेंद्र कुमार हैं। उनकी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें देखकर भी आप कह सकते हैं कि दोनों वाकई बेहद स्टाइलिश और हैंडसम थे। दरअसल, हाल ही में ‘oldisgoldfilms’ नाम से बने इंस्टाग्राम फैन पेज पर दिग्गज एक्टर रहे फिरोज खान और राजेंद्र कुमार की एक तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें दोनों अभिनेता ब्लैक कलर का सूट पहने और आंखों पर सनग्लासेज लगाए काफी स्टाइलिश लग रहे हैं। फोटो देखते ही देखते काफी वायरल हो गई। वैसे, इसमें कोई शक नहीं कि 70-80 के दशक में अभिनेताओं का अलग ही स्टारडम देखने को मिलता था।
View this post on Instagram
फिरोज खान का फिल्मी करियर
फिरोज खान हिंदी सिनेमा के एक दमदार अभिनेता रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उनकी कुछ यादगार फिल्मों में ‘आरजू’, ‘सफर’, ‘उपासना’, ‘मेला’, ‘अपराध’, ‘खोटे सिक्के’, ‘काला सोना’, ‘दयावान’, ‘यलगार’ शामिल हैं। साल 2007 में उन्हें फिल्म ‘वेलकम’ में देखा गया था, जिसमें उनके आइकॉनिक किरदार ‘RDX’ को आज भी याद किया जाता है। बता दें कि 2009 में उनका निधन हो गया था।
राजेंद्र कुमार का फिल्मी करियर
राजेंद्र कुमार की बात करें, तो वह भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता रहे हैं। उन्होंने 60-70 के दशक में ‘धूल का फूल’, ‘दिल एक मंदिर’, ‘आरजू’, ‘मेरे महबूब’, ‘प्यार का सागर’, ‘संगम’, ‘तलाश’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया।
12 जुलाई 1999 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
यह भी पढ़ें: