Jaipur : राजेंद्र राठौर (Rajendra Rathore) राजस्थान में बीजेपी के नए नेता प्रतिपक्ष होंगे. गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria)को असम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद से यह पद खाली हो गया था. डॉ सतीश पूनिया (Dr. Satish Poonia) राजस्थान में भाजपा के नए उपनेता प्रतिपक्ष हैं. उन्हें पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था.
भाजपा विधायक दल की बैठक के दौरान फैसला लेने के बाद राजेंद्र राठौड़ ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे जैसे एक जमीनी कार्यकर्ता को विधायक दल का नेता चुनकर नेक काम सौंपा गया है. इसे लेकर मैं सभी मंत्रीयों का आभार जताता हूं. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने राजेंद्र राठौड़ के नाम का प्रस्ताव दिया था. बीजेपी विधायक दल की बैठक ओम माथुर भी पहुंचे. विधायक दल की बैठक में ओम माथुर ने राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष बनने पर पूनिया को बधाई दी.
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि, जमीनी स्तर के नेता को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना है. मैं पार्टी की विशाल परम्पराओं को निभाऊंगा. बीजेपी (BJP) अध्यक्ष सीपी जोशी ने नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर राजेंद्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया को बधाई दी.
इस दौरान वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje),सतीश पूनिया और गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे। चूरू से आए राजेंद्र राठौड़ के समर्थकों ने प्रदेश भाजपा कार्यालय पर जमकर नारेबाजी भी की। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता और चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा, पार्टी हाईकमान और विधायक स्तर पर नेता प्रतिपक्ष को लेकर निर्णय हो चुका है। इसके साथ ही आने वाले चुनाव में कांग्रेस को किस तरह हराना है, इस पर भी चिंतन और मनन किया जाएगा
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
Leave a Reply